कवर्धा में जुआरी लगा रहे थे लाखो दाव 8 लोगो को किया गिरफ्तार रायपुर एवं दुर्ग जिला के दो आरोपी गिरफ्तार
कवर्धा में जुआरी लगा रहे थे लाखो दाव 8 लोगो को किया गिरफ्तार
रायपुर एवं दुर्ग जिला के दो आरोपी गिरफ्तार
03 नग मोटर सायकल 08 नग मोबाईल एवं नगदी -2,31,000 /रूपये बरामद
आरोपीयों के विरूद्व छ0ग0 जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्यवाही
गिरफ्तार आरोपी-
कवर्धा खबर योद्धा ।। कबीरधाम जिले में लगातार कार्यवाही का दौर जारी है इसी दौरान भ्रमण के मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम सोनपुरी (रानी सागर) के पास अवैध धन अर्जित करने की नियत से 08 व्यक्ति ताशपत्ती में हार जीत का दांव लगाकर काटपत्ती खेल रहे है,कि सूचना पर पुलिस टीम द्वारा ग्राम सोनपुरी (रानी सागर) में रेड कार्यवाही किया गया।
कार्यवाही दौरान 08 व्यक्तियों को हार-जीत का दांव लगाकर काटपत्ती खेलते पकड़ा गया। जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम
(1) हेमंत राज लहरे पिता संतोष कुमार लहरे उम्र 27 साल साकिन भीमपुरी थाना कवर्धा (2) बलदेव साहू पिता नोहर राम साहू उम्र 35 साल साकिन सोनपुरी (रानीसागर) थाना कवर्धा (3) रोहित जांगड़े पिता बहादुर जांगडे़ उम्र 39 साल साकिन वार्ड नं 18 मिनीमाता चौक कवर्धा (4) सुखनंदन नेताम पिता दरियार सिंह नेताम उम्र 35 साल साकिन मठपारा कवर्धा (5) विनय वैष्णव पिता अजय वैष्णव उम्र 32 साल साकिन उड़िया खुर्द थाना कवर्धा (6) डिकेश कहार पिता ईश्वरी कहार उम्र 28 साल सा0 वार्ड नं 6 भोईपारा धमधा थाना धमधा दुर्ग (7) दयादास बारले पिता बगस बारले उम्र 58 साल साकिन हीरापुर चौकी दशरंपुर थाना पिपरिया (8) अनिल चंद्रवंशी पिता बंशीलाल चंद्रवंशी उम्र 38 साल साकिन मठपुरैना थाना-टिकरापरा रायपुर का निवासी होना बताया ।
जिसके कब्जे से तीन नग मो.सा. 08 नग मोबाईल,एवं नगदी रकम-2,31,000 /रूपये बरामद किया गया। आरोपीयों का कृत्य छ0ग0 जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) पाये जाने से आरोपीगण हेमंत राज लहरे,बलदेव साहू, रोहित जांगड़े,सुखनंदन नेताम, विनय वैष्णव, डिकेश कहार, दयादास बारले एवं अनिल चंद्रवंशी के विरूद्व विधिवत कार्यवाही किया गया है।