December 26, 2024

अध्यक्ष की हो चुकी है मृत्यु  , फिर भी संचालित है राशन दुकान , ग्रामीणों ने कहा स्वयंभू अध्यक्ष से है परेशान जनपद ,जिला प्रशासन सहित डिप्टी सीएम से कर चुके है शिकायत 

IMG-20240715-WA0009

अध्यक्ष की हो चुकी है मृत्यु  , फिर भी संचालित है राशन दुकान , ग्रामीणों ने कहा स्वयंभू अध्यक्ष से है परेशान

जनपद ,जिला प्रशासन सहित डिप्टी सीएम से कर चुके है शिकायत 

कवर्धा खबर योद्धा ।। ग्राम पंचायत रघ्घुपारा में समूह में सदस्य नहीं होते हुए भी उचित मूल्य की दुकान का संचालन किया जा रहा है । इसकी शिकायत आज ग्राम के कुछ लोगो ने कलेक्टर से किया है ।

 शिकायत कर्ता की माने तो फर्जी समूह द्वारा राशन दुकान संचालित होने का पुख्ता सबूत होने के साथ उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से भी शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारी पिछले 7 महिने से संचालक के उपर कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। वही ग्रामीण जन का कहना है की उक्त दुकान का संचालन अन्य समूह को दिया जाना चाहिए

शिकायत में बताया कि ग्राम पंचायत रघूपारा में पिछले कई वर्षों से मिनीमाता महिला समूह द्वारा उचित मूल्य की दुकान संचालित है जिसको स्वयंभू अध्यक्ष द्वारा चलाया जा रहा है। जबकि इस समूह के अध्यक्ष की मृत्यु हो चुका है और समूह में सदस्य भी नहीं है। इसलिए इस समूह का पंजीयन रद्द करते हुए जय अम्बे महिला समूह को दिलाने की मांग किया गया है।

शिकायत पर हो चुकी है पहले जांच 

शिकायत के बाद जांच में जनपद पंचायत बोड़ला ने प्रमाणित किया कि मिनिमाता स्वसहायता समूह के नाम से ग्राम पंचायत रघ्घुपारा में शासकीय उचित मुल्य की दुकान को वर्तमान में संचालित कर रहे हैं।

चूंकि इस समूह के अध्यक्ष हिरैया बाई की मृत्यु हो जाने के कारण अध्यक्ष पद रिक्त है। वहीं सदस्य प्रर्मिला बाई जय अम्बे स्व सहायता समूह में पंजीकृत सदस्य है। अश्वनी, शारदा, बिन्दा, किरण व मनीषा, अमरौतिन माता स्व सहायता समूह रघ्घुपारा में सम्मिलत है। मिनिमाता स्व सहायता समूह बिहान योजना के मापदंड को पूर्ण नहीं कर पाने के कारण यह पूर्ण रूप से निष्क्रिय है जिससे की मिनिमाता स्वसहायता समूह छग राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान अंतर्गत मान्य नहीं है। उक्त शिकायत पर कवर्धा कलेक्टर ने 3 दिवस के भीतर कार्यवाही करने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया है ।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!