February 5, 2025
IMG-20240603-WA0021

शराब दुकाने बंद, 8 बजे से शुरू होगी मतगणन ,94 मतगणना हाल, 1720 राउंड, 

मोबाइल बैन, शराब दुकाने बंद, 8 बजे से शुरू होगी गिनती, 

 

रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत मतगणना की तैयारियों के संबंध में आज सोमवार दोपहर 12 बजे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय, शास्त्री चौक, पुराना मंत्रालय परिसर, रायपुर में प्रेस वार्ता ली है, जिसमे उन्होंने मतगणना को लेकर कई जानकारियां भी दी।

कल सभी 11 लोकसभा क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी, मतगणना केंद्रों में पृथक व्यवस्था की गई है।

 

 

4 जून को शुष्क दिवस घोषित 

11 रिटर्निंग और 476 सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की निगरानी में मतगणना होगी,

कुल 4362 मतगणना कर्मी मतगणना करवायेगे,

न्यूनतम 12 राउंड से लेकर 24 तक मतगणना चलेगी,

सबसे पहले सुबह 8 बजे डाक पत्र की मतगणना शुरू होगी ।

 

3 लेयर में सुरक्षा में मतगणना होगी । हर के सभी बड़ी जगहों पर LED के माध्यम से रिजल्ट प्रसारित किया जाएगा।

भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता

 उधर दिल्ली में भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता कहा गया कि कल 4 जून वोटों की गिनती होने वाली है। वोटों की गिनती से ठीक पहले आज चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू है।

 

 

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने सोमवार मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि यह पहला मौका है जब हमने इलेक्शन में 100 प्रेस नोट जारी किए। राजीव कुमार ने कहा कि हमने 4 एम की बात की थी।

 

 

किसी भी नेता के मुंह से कोई ऐसी बात न निकले जिससे महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचे। इसका पूरा ध्यान रखा गया और किसी ने ऐसा किया तो सख्त एक्शन लिया। 31 करोड़ महिला वोटर्स हैं, यह आंकड़ा दुनिया में सबसे अधिक है। हमें इन महिला मतदाताओं का खड़े होकर सम्मान करना चाहिए।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!