December 27, 2024

फर्जी तरीके से बचेड़ी लोहारा के मतदाता सूची मे मौदहापारा रायपुर के दर्जनों लोगों का नाम जोड़ा गया

IMG-20240530-WA0020

फर्जी तरीके से बचेड़ी लोहारा के मतदाता सूची मे मौदहापारा रायपुर के दर्जनों लोगों का नाम जोड़ा गया

कवर्धा खबर योद्धा।। विगत 5 सालों में कबीरधाम जिले के कई दर्जन गांवों में मौदहा पारा रायपुर सहित बाहर के व्यक्तियों का नाम को मतदाता सूची में जोड़कर उन्हें कबीरधाम जिले का निवासी बनाया गया

 ग्राम बचेड़ी में जो नाम जुड़े हैं क्रमश 

 उनका पता निवास रायपुर मौदहा पारा के रूप में दर्ज है जिन्हें ग्राम बचेड़ी में कलीम खान नाम के कांग्रेस नेता और मोहम्मद अकबर के खास ने अपने घर के पता एवं अपने बिजली बिल देकर उनके नाम को ग्राम बचेड़ी में जुड़वाया था 

 इसी प्रकार लोहारा मे असलम मेनन पिता बसीर मेनन के बिजली के बिल और निवास प्रमाण पत्र के आधार पर मौदहापारा रायपुर निवासियों के नामो को जोड़ा गया

 

बशीर खान पिता गफ्फार खान के घर के पते और एड्रेस पर जोड़ा गया

 और सबसे बड़े दुर्भाग्य की बात है कि कवर्धा विधायक एवं मंत्री मोहम्मद अखबार के घर के पते पर रायपुर मौदहा पारा निवासियों के नाम को लोहारा के मतदाता सूची में जोड़ा गया है । 

 जबकि उपरोक्त किसी भी व्यक्ति के नाम को जोड़ने के लिए ना तो ग्राम पंचायत के द्वारा प्रस्ताव दिया गया ना ही blo के द्वारा प्रस्ताव दिया गया है।

 

 उपरोक्त व्यक्तियों में अधिकतर रायपुर मौदहा पारा निवासी हैं ऑनलाइन आवेदन करते समय खुद इन लोगों ने रायपुर मौदहा निवास प्रमाण पत्र या आधार कार्ड लगाया है जिनकी जांच किए बगैर,, blo के द्वारा बिना प्रस्ताव के कैसे नाम जुड़ गए 

नियमतः blo के द्वारा आवेदनों की जांच परीक्षण के उपरांत नाम जोड़ने की अनुशंसा कर तहसीलदार को भेजा जाता हैं और तहसीलदार के द्वारा अनुशंसा कर निर्वाचन कार्यालय भेजा जाता है।

 कांग्रेस के राज में मंत्री मोहम्मद अकबर के दबाव में किसी भी प्रकार की नियम कानून का पालन नहीं किया गया हैं जो लोग कभी किसी गांव में दिखे नहीं है जिनकी गांव में कोई चल या अचल संपत्ति या एक घंटा गांव में निवास नहीं किए हैं ऐसी बाहरी लोगों के नाम को अंतिम प्रकाशन में नाम जोड़कर बाहरी लोगो को निवासी बनाने का खेल कांग्रेस के सरकार में जिले भर में चला है ।

 

 हम प्रशासन से मांग करते हैं कि इस प्रकार से जितने भी लोगों का नाम कबीरधाम जिले में जोड़ा गया है और उनके नाम जुड़वाने में जिन लोगों ने मदद किया है ऐसे लोगों के ऊपर कठोर कार्रवाई हो ।

 जिसके लिए आज पुलिस अधीक्षक से मिलकर मांग की जाएगी।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!