February 5, 2025

कवर्धा के धनुष सिंह रायपुरिया स्वर्ण पदक प्राप्त कर बने चौथी बार राष्ट्रीय एमएमए विजेता

कवर्धा के धनुष सिंह रायपुरिया स्वर्ण पदक प्राप्त कर बने चौथी बार राष्ट्रीय एमएमए विजेता

कवर्धा  खबर योद्धा।। विगत दिनों राजधानी रायपुर में आयोजित मिक्स मार्शल आर्ट: राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कवर्धा शहर के युवा एमएमए फाइटर धनुष सिंह रायपुरिया ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर कबीरधाम जिले का परचम फहराया I जिससे पूरे शहर में हर्ष की लहर व्याप्त हैं I उनके गृहनिवास आदर्शनगर में उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनायें देने हेतु जनसैलाब का ताता लग गया I

ज्ञात होवें कि रविवार को ओवर ऑल इंडिया चैंपियन प्रतियोगिता का फाइनल एवं अंतिम दिन था I जिसमें युवा वर्ग के एकल फाइट में पूरे भारत में छत्तीसगढ़ के धनुष सिंह रायपुरिया ने तेलंगाना के साजिद जलील को हराकर गोल्ड मेडल के साथ प्रथम स्थान प्राप्तकर जीत हासिल की I

इस प्रतियोगिता में 28 राज्य के कुल 600 खिलाड़ियों ने भाग लिया I जिसमे 400 पुरुष वर्ग एवं 200 महिला ख़िलाडी सम्मिलित हुए I उक्त प्रतियोगिता में 16 गोल्ड,01 सिल्वर,12 ब्रांज़ मेडल प्राप्त कर ओवर ऑल इंडिया चैंपियन का ख़िताब महाराष्ट्र को मिला I वही दूसरे स्थान में जम्मू एवं कश्मीर की टीम रही I फाइनल मैच में सीनियर टीम से 50 खिलाड़ी पहुंचे जिसमें 16 महिला और 34 पुरुष वर्ग के ख़िलाडी रहें I महिला वर्ग में छत्तीसगढ़ की खिलाड़ी रहे बेटी प्रियांशी बघेल ने सिल्वर मेडल जीतकर दूसरा स्थान प्राप्त किया I इन सभी विजेता खिलाड़ियों को एमएमए इंडिया के मंच में मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता मनमोहन सिंह चावला ने मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया I समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में परमीत सिंह दत्ता,एमएमए बोर्ड के अध्यक्ष एम.शरीफ बापू, महासचिव प्रसाद गायतोड़े,उपाध्यक्ष अजय मारकंडे एवं अन्य पदाधिकारीगण,प्रशिक्षक,कोच तथा डॉक्टरों की टीम उपस्थित रहे

 सबसे बढ़िया छत्तीसगढ़िया” वाक्य को चरितार्थ करते हुए कवर्धा नगर के धनुष ने जिले में पहले एमएमए फाइटर का ख़िताब भी अपने नाम किया,जो कि एक बड़ी उपलब्धि हैI उनके इस उपलब्धि से अन्य युवाओ को भी प्रेरणा मिलेगीI वें एक सामान्य परिवार से आते हैं Iउनके पिताजी श्री देवकीनंदन रायपुरिया (रिटायर्ड फॉरेस्ट रेंजर) एवं माताजी श्रीमती मुन्नीबाई रायपुरिया(गृहणी) एवं एक छोटा भाई अग्निवीर सैनिक हैं I माता-पिता बताते हैं की धनुष का बचपन से ही कुश्ती, दंगल पर गहन रूचि था इसीलिए उसने आगे एमएमए फाइटर बनने लक्ष्य बनाया और फिर रातदिन अभ्यास में लग गया I शुरुआती दौर में उसके शिक्षक एवं हितेषी हमेशा उसका मार्गदर्शन करते रहेI इससे पहले भी उसने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत को गोल्ड पदक मेडल दिलवाया था I अब उनका अगला मुकाबला सितम्बर में रूस के मास्को शहर में अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में होना है Iइस चैंपियनशिप का सफल आयोजन वॉरियर्स फाउंडेशन की ओर से मिस्टर नितिन सिंह एवम डॉक्टर दिव्या नितिन सिंह का महत्वपूर्ण सहयोग रहा I

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!