7 मई 7 सीटो पर मतदान ,जनता किसके साथ
7 मई को 7 सीटों के लिए मतदान
रायपुर- तीसरे चरण के मतदान को लेकर तैयारियां पूरा हो गई है। 7 मई को 7 सीटों के लिए मतदान होना है। इसके लिए सभी मतदान दलों को रवाना किया जा रहा है। वहीं सुरक्षा बलों की 202 कंपनियों को तैनात करने की तैयारी की जा रही है। दरअसल, 7 सीटों के लिए 15 हजार 701 मतदान केंद्रों में वोट डाले जाएंगे।
52 अति संवेदनशील मतदान केंद्र
आपकी जानकारी के बता दें, 1,072 संवेदनशील और 52 अति संवेदनशील मतदान केंद्र है। हालांकि निर्वाचन आयोग 7,887 मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग करेगा। शांतिपूर्ण चुनाव के लिए 202 CRPF और ITBP की कंपनियां भी तैनात की गई है। इसके अलावा पुलिस बलों की भी तैनाती की जाएगी।
1 करोड़ 39 लाख से अधिक मतदाता वोट डालेंगे
7 लोकसभा सीटों में एक करोड़ 39 लाख से अधिक मतदाता मतदान करेंगे। 3 लाख 98 हजार युवा मतदाता पहली बार वोट डालने वाले हैं। साथ ही रायपुर और बिलासपुर लोकसभा में 3 बैलेट यूनिट का उपयोग किया जाएगा। 7 लोस के 18 जिलों में 382 शेडो मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
शहर में 1144 ग्रामीण क्षेत्र में 763 मतदान केंद्र
7 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए जिले के सातों विधानसभा क्षेत्र में कुल 1907 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। इनमें 38 सहायक मतदान केंद्र शामिल है। कुल मतदान केंद्रों में शहर में 1144 एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 763 मतदान केंद्र बनाए जा रहे हैं।
934 मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग
विधानसभा चुनाव 2023 की तरह लोकसभा चुनाव में भी मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग किया जाएगा। लोकसभा चुनाव में जिले में 934 मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग किया जाएगा।
विस चुनाव में इन भवनों का नहीं लगा था किराया
विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान भी जिले में 156 प्राइवेट भवनों को मतदान केंद्र बनाया गया था। उस समय भी इन भवनों का किराया नहीं लगा था। लोकसभा चुनाव में फिर इन प्राइवेट भवनों को मतदान केंद्र बनाया गया है।
मतदान दलों को कलेक्टर गौरव सिंह पुलिस अधीक्षक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत और आयुक्त नगर निगम के द्वारा मतदान दलों को गुलाब का फूल देकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर गौरव सिंह का कहना था कि प्रशासन चाहती है कि मतदान दल बड़े प्रसन्न चित्त वातावरण में रवाना हो और मतदान केंद्र में भी बढ़िया वातावरण मतदान कर्मियों को महसूस हो यही वे चाहते हैं।
मतदान केदो में आने वाले मतदाताओं की बैठने की सुचारू व्यवस्था की गई है गर्मी से बचने के लिए उन्हें पंडाल लगाकर धूप से बचने की व्यवस्था की गई है । मतदाता क्रम से मतदान कर सके इसलिए उनके बैठने के लिए कुर्सी की भी व्यवस्था प्रशासन के द्वारा की गई है