कवर्धा +पंडरिया = चुनावी परिणाम – जनता का मत
कवर्धा और पंडरिया विधान सभा से भाजपा और कांग्रेस को बड़ी उम्मीदे है । तो इसके साथ ही प्रचार प्रसार को लेकर किसी ने कोई कसर नहीं छोड़ा है । भूपेश बघेल ने जहा लगातार कवर्धा पंडरिया विधान सभा का दौरा किया वही आम लोगो से मिलकर कर उनका हाल चाल भी जाना ।
तो संतोष पांडे भी कवर्धा और पंडरिया के हर एक क्षेत्र में पहुंच कर आम जनों से मुलाकात किया । दोनो ही पार्टियों ने कई जन सभा का आयोजन भी किया है । आने वाले 26 अप्रैल को मतदान होने को है और 24 अप्रैल शाम 6 बजे प्रचार प्रसार का दौर भी पूरी तरह से थम जाएगा । जनता से अब प्रत्याशियों को बड़ी उम्मीद है । तो जनता को समझ पाना इतना आसान भी नहीं है । पूर्व विधान सभा चुनाव में जहा एग्जिट पोल भी फेल हो गया था वही राजनीतिक गुरुओं के माथा भी पूरी तरह घूम चुका था । जनता इस बार भी चुप्पी साधे नजर आ रही है । और लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर भी कुछ नही कहा जा सकता। जनता जनार्दन अब किसके साथ ये तो आने वाला समय ही बताएगा । कवर्धा +पंडरिया = चुनावी परिणाम – जनता का मत
आज पंडरिया विधानसभा के कोदवा गौड़न में भाजपा के द्वारा जन सभा का अयोजन किया गया था। जिसमे बीजेपी के दिग्गज नेता शामिल हुए।सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि 2018 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने 36 वादे किये थे पांच साल में सरकार चलाने के बाद भी कोई वादा पूरा नहीं किया बल्कि हमारे छत्तीसगढ़ को अपराध और भ्रष्टाचार का गढ़ बनाया। कोयला,शराब,रेत,गोबर,गोठान, बिएमएफ राशि में भ्रष्टाचार किया। आज कांग्रेस के नेता और अधिकारी जिन्होंने सहयोग किया सब जेल में हैं। कांग्रेस की सरकार में शराब की दुकानों में दो कैश काउंटर लगते थे एक हिसाब किताब सरकार के खजाना में दूसरा हिसाब किताब कांग्रेस के आलाकमान राहुल,सोनिया प्रियंका के खता में जाता था। इसलिए प्रदेश की जनता ने सरकार से उन्हें हटाया और इस लोकसभा में भी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को खता नहीं खोलना देना है और सभी 11 सीटों को जिताकर नरेंद्र मोदी जी का हाथ मजबूत करना है। हमने 4 महिना में जो काम किया है सब जानते हैं महतारी वंदन योजना, रामलला दर्शन योजना, किसानों को बकाया बोनसदिया है।
महतारी वंदन योजना के लिए मैनें स्पष्ट किया है कि हमारी सरकार महीने के पहले सप्ताह में पैसा महिलाओं के खाते में भेजेगी, कांग्रेस इसको लेकर भ्रम फैला रही है और मैं कहना चाहता हूँ की यह योजना जब तक हमारी सरकार रहेगी तब तक चलेगी। आज भाजपा में जितना आदिवासी का मान-सम्मान है कांग्रेस में वो नहीं है। कांग्रेस ने आदिवासियों को केवल बंधुआ मजदूर समझा लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदिवासी समाज की महिला को देश का राष्ट्रपति बनाया, मुझे मुख्यमंत्री बनाया आदिवासी जनमन योजना के माध्यम से उन्हें सभी सुविधाओं, उनकी आवश्यकताओं को पूरा करने और विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम कर रहें हैं।