December 23, 2024
IMG-20240414-WA0035

रेल्वे विभाग ने पैदा किया रेलवे स्टेशन में अफरातफरी का माहौल

सारनाथ एक्प्रेस की पूरी बोगियों की स्थिति अचानक बदल दी गई

कोच पोजिशन बदलने की जानकारी यात्रियों को लगभग 3 मिनट पहले दी गई

 

रायपुर खबर योद्धा  विद्या भूषण दुबे।। रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर 13 अप्रेल की रात अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया । रायपुर रेल मंडल के घोर लापरवाही के चलते बच्चे, बुजुर्ग और महिला वर्ग सहित सभी वर्ग के यात्री बेहद परेशान रहे। बात दरअसल दुर्ग से छपरा की ओर जाने वाली समता एक्सप्रेस ट्रेन की 22 बोगियों की स्थिति को अचानक बदल दी गई। 

    रेल्वे की लापरवाही की चरमसीमा यात्रियों को तब देखने मिली जब 22 बोगियों की स्तिथि को बदले जाने की सूचना रेल विभाग के द्वारा ट्रेन प्लेटफार्म पर आने के महज 3 मिनट पूर्व डैशबोर्ड में फ्लैश किया गया।

     दरअसल 13 अप्रेल को सारनाथ एक्सप्रेस में रेलवे इंजन की ओर से पहले अनारक्षित कोच उसके बाद स्लीपर कोच और अंत में AC कोच की स्थिति दर्शाया गया था। रेलवे के एप आईआरसीटीसी में भी कोच की यही स्थिति ट्रेन आने के अंत तक दर्शा रहा था । यात्रीगण भी इसी हिसाब से प्लेटफार्म में खड़े हुए थे ।

      ट्रेन आने के महज 3 मिनट पहले रेल मंडल के द्वारा ट्रेन इंजन की ओर से पहले AC कोच उसके बाद स्लीपर कोच और अंत में अनारक्षित कोच लगाए जाने की सूचना डैशबोर्ड में फ्लैश किया गया । इस तरह से रेल मंडल के द्वारा 22 बोगियों की स्थिति को पूरी तरह से बदल दिया गया।

    रेल्वे विभाग की इस हरकत के कारण पूरे प्लेटफार्म में भगदड़ की स्थिति बन गई । यात्रियों को एक दूसरे को धकियाते कम समय में अपने कोच तक पहुंचने की होड़ मच गई। यद्यपि जन धन की हानि नहीं हुई परंतु छोटे बच्चे लेकर आई हुई महिला यात्री सीनियर सिटीजंस बेहद परेशान दिखाई दिए। यात्रियों के द्वारा ट्रेन को दो-तीन बार पुलिंग भी किया गया।

     

*बेपरवाह रेल मंडल रायपुर*

 

दुर्ग से ट्रेन छूटने के डेढ़ घंटे के बाद रायपुर पहुंचती है और दुर्ग में ट्रेन प्लेटफार्म पर आधा घंटे पहले लगती है। आश्चर्य की बात है कि रायपुर रेलवे मंडल को रात 8 बजे से लेकर डेढ़ दो घंटा पहले तक रेलवे कोच परिवर्तन किए जाने की जानकारी कैसे नहीं हुई ? आखिरकार इस लापरवाही के लिए रेलवे के कौन अधिकारी/ कर्मचारी लोग जिम्मेदार हैं ? यह बात सामने आनी चाहिए। रेलवे प्लेटफार्म में अचानक पैदा किए गए भगदड़ के बीच कोई जनहानि हो जाती तो कौन जिम्मेदार होता है ? ख़बरयोद्धा के लिए राजधानी रायपुर से विद्याभूषण दुबे

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!