घरेलू विवाद में पति ने की पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

 घरेलू विवाद में पति ने की पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

कवर्धा खबर योद्धा ।। कबीरधाम जिले के थाना सहसपुर लोहारा क्षेत्र में घरेलू विवाद के चलते एक महिला की नृशंस हत्या का मामला सामने आया है। घटना को लेकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 20 जनवरी 2026 को प्रार्थी लेखराम साहू पिता थानु राम साहू उम्र 50 वर्ष, निवासी ग्राम चिमागोदी, थाना कवर्धा, जिला कबीरधाम द्वारा थाना सहसपुर लोहारा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। रिपोर्ट में बताया गया कि उनकी बड़ी पुत्री लोकेश्वरी उर्फ लता साहू की शादी वर्ष 2017 में ग्राम महराटोला निवासी जोधन साहू पिता दयालु राम साहू के साथ सामाजिक रीति-रिवाज से हुई थी।

दिनांक 19 जनवरी 2026 की दरम्यानी रात घरेलू बातों को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ, जिसके दौरान आरोपी पति जोधन साहू ने स्टील के करछुल से मारपीट कर लोकेश्वरी साहू को गंभीर चोट पहुंचाई। इसके बाद आरोपी ने कीटनाशक सल्फास खिलाकर उसकी हत्या कर दी।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सहसपुर लोहारा में अपराध क्रमांक 04/2026 धारा 103(1) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कबीरधाम द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी सहसपुर लोहारा निरीक्षक मनीष मिश्रा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।

विवेचना के दौरान मृतिका के पति जोधन साहू को पूछताछ के लिए थाना लाया गया। साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने घरेलू विवाद के चलते करछुल से हमला कर तथा सल्फास खिलाकर पत्नी की हत्या करना स्वीकार किया।

पुलिस ने आरोपी जोधन साहू पिता दयालु राम साहू उम्र 50 वर्ष, निवासी महराटोला, थाना सहसपुर लोहारा, जिला कबीरधाम को दिनांक 20 जनवरी 2026 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

error: Content is protected !!