भगीरथ ने लगाए उन्नत किस्म के आम के पौधे
भगीरथ ने लगाए उन्नत किस्म के आम के पौधे
रायपुर खबर योद्धा। । पर्यावरण प्रेमी संगठन के नवोदित सदस्य और रायपुर शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी भागीरथ अग्रवाल आज एक बार फिर देवपुरी स्कूल पहुंचे । स्कूल के खुले भूभाग में उनके द्वारा उन्नत किस्म के दो आम के पौधे लगाए गए। दोनों आम के पौधे की आयु लगभग तीन से चार वर्ष की होगी पौधों को श्री अग्रवाल अपने घर में सुरक्षित रखे हुए थे पिछले दिनों देवपुरी स्कूल प्रवास के दौरान उन्होंने पर्यावरण प्रेमी संगठन का काम देखा उनके साथ जुड़े और उन्होंने आम के पौधों को स्कूल में लगाने की इच्छा जाहिर की थी।
आम के पौधों के अलावा श्री अग्रवाल के द्वारा दो स्नेक प्लांट भी मिडिल स्कूल के प्रवेश द्वार के आजू-बाजू में लगाया गया इस अवसर पर B.Ed के प्रशिक्षण मिडिल स्कूल स्टाफ और आठवीं तक के बच्चों को उनके द्वारा पर्यावरण संबंधित जानकारी दी गई । कार्यक्रम के दौरान मिडिल स्कूल के प्राचार्य आदरणीय श्री साहू जी का विशेष योगदान रहा।
स्कूल स्टाफ और बच्चों के संग पर्यावरण प्रेमी संगठन ने मनाई होली
पर्यावरण प्रेमी संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने देवपुरी स्थित प्राइमरी और मिडिल स्कूल के विद्यार्थियों और स्कूल स्टाफ के साथ होली पर्व का भी आनंद लिया।
आनंदित और पारिवारिक वातावरण में शिक्षक वर्ग और विद्यार्थियों के द्वारा पर्यावरण प्रेमी संगठन के वरिष्ठ सदस्य उदयपाल जादौन, आर आर वैष्णव, प्रदेश अध्यक्ष आर डी दहिया वेदव्यास मिश्रा विद्याभूषण दुबे विजय शेवलकर को रंग गुलाल से शराबोर कर दिए।
इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित समाजसेवी भागीरथ अग्रवाल के साथ सभी लोगों ने जमकर होली का आनंद उठाया गया । श्री अग्रवाल ने भी बच्चों और स्टाफ का साथ देते हुए शिक्षाप्रद जानकारी दी।
श्री अग्रवाल ने धरती माता माता-पिता , गुरुजन, भगवान को और भोजन करते वक्त भोजन को प्रणाम करने सलाह दी उन्होंने कहा कि ऐसा करने से जीवन में सुख शांति और धन संपदा बनी रहती है । उन्होंने हर विद्यार्थी को एक-एक पेड़ पौधे को गोद लेने और उसमें नित्य पानी डालने के लिए भी समझाइस दी।