पण्डरिया शक्कर कारखाना में गन्ना किसानों को पूरी रिकवरी राशि का भुगतान

पण्डरिया शक्कर कारखाना में गन्ना किसानों को पूरी रिकवरी राशि का भुगतान

पंडरिया खबर योद्धा।। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित, पण्डरिया में पेराई कार्य सुचारु रूप से जारी है। पेराई सत्र 2024-25 के दौरान कारखाना में गन्ना विक्रय करने वाले कुल 7658 किसानों को अतिरिक्त रिकवरी राशि के रूप में 99.27 रुपये प्रति क्विंटल की दर से भुगतान देय था।

कारखाना प्रबंधन द्वारा पूर्व में किसानों को 81.00 रुपये प्रति क्विंटल की दर से रिकवरी राशि का भुगतान किया जा चुका है। शेष राशि 18.27 रुपये प्रति क्विंटल के मान से कुल 2.73 करोड़ रुपये का भुगतान आज दिनांक 19 जनवरी 2026 को किसानों के खातों में जमा करने हेतु बैंक को प्रेषित कर दिया गया है।

इस भुगतान के साथ ही पेराई सत्र 2024-25 में गन्ना विक्रय करने वाले सभी किसानों को उनकी सम्पूर्ण देय राशि का भुगतान कर दिया गया है।

कारखाना प्रबंधन ने समस्त गन्ना उत्पादक किसानों से अपील की है कि वे वर्तमान पेराई सत्र में अपना गन्ना कारखाना में ही विक्रय करें, ताकि उन्हें समय पर एवं पूर्ण भुगतान का लाभ मिल सके।

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

error: Content is protected !!