कवर्धा के लालपुर मजगांव रास्ते में मिला अज्ञात युवक का शव क्षेत्र में फैली सनसनी
कवर्धा खबर योद्धा ।। कवर्धा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लालपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब शासकीय नर्सरी के पीछे मजगांव की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर एक अज्ञात युवक का शव देखा गया। शव दिखने की जानकारी ग्रामीणों ने तत्काल स्थानीय थाना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया गाय। तथा मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। प्रथम दृष्टया युवक की पहचान नहीं हो सकी है, जिसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटनाक्रम की सच्चाई सामने आ सकेगी ।
