शिक्षकों के हड़ताल से स्कूल में हुई पढ़ाई ठप

शिक्षकों के हड़ताल से स्कूल में हुई पढ़ाई ठप

 कवर्धा खबर योद्धा।। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन ने प्रांतीय आह्वान पर जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में कबीरधाम के हजारों शिक्षकों द्वारा अपने 4 सूत्रीय मांगो को लेकर एक दिवसीय हड़ताल एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

           17 जनवरी को प्रांतीय आह्वान पर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन जिला कबीरधाम के बैनर तले चार सूत्रीय मांगो को लेकर एक दिवसीय हड़ताल किया गया। जिसमे हमारे हजारों शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद किया। 

                 मोदी की गारंटी के तहत किए गए वादों को पूरा कराने सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति को दूर कर सभी शिक्षकों को क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान करना एवं प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना कर सभी एलबी संवर्ग को समस्त लाभ प्रदान करने और TET की अनिवार्यता को समाप्त करने के लिए राज्य सरकार के द्वारा आवश्यक पहल करने एवं VSK App के माध्यम से अपने स्वयं की मोबाइल से ऑनलाइन उपस्थिति की अनिवार्यता को समाप्त करने की मांगो को लेकर जिले के हजारों शिक्षकों ने एक दिवसीय हड़ताल के माध्यम सरकार को संदेश दिया है कि सहायक शिक्षक अपनी अधिकार को लेकर हमेशा एकजुटता के साथ लड़ाई लड़ेगा और अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाएंगे।

               जिला अध्यक्ष प्रेम नारायण शर्मा के नेतृत्व में आज हजारों शिक्षकों ने एकजुटता के साथ अपनी आवाज बुलंद की और सभी शिक्षकों एवम् पदाधिकारियों ने मंच के माध्यम से शासन प्रशासन तक अपनी बातों को पहुंचाने का प्रयास किया और कार्यक्रम के अंत में जिलाध्यक्ष प्रेमनारायण शर्मा सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विगत 7 वर्षों से फेडरेशन अपनी अधिकार की लड़ाई लड़ते हुए आ रहा है। वर्तमान सरकार के द्वारा मोदी की गारंटी के तहत अपने संकल्प पत्र में वादा किया है कि हमारी सरकार आयेगी तो 100 दिनों में वेतन विसंगति दूर कर दिया जाएगा और क्रमोन्नत वेतनमान दिया जाएगा। लेकिन दो वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक पूरा नहीं किया और वर्तमान में TET की अनिवार्यता उसे राज्य सरकार समाप्त करे एवं VSK App माध्यम से शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति अपने मोबाइल से करने की बाध्यता को बंद करें। इससे हमारे निजी जानकारी हैक हो सकता है और इसे निजता का हनन बताया गया और सभी शिक्षकों को एकजुटता के साथ संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए और अपने अधिकार के लिए एक साथ होकर संगठन के साथ खड़े रहने के हमेशा तैयार रहने के लिये कहा गया और कार्यक्रम के अंत में अपनी मांगों के संबंध में जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के ज्ञापन सौंपा गया।

        आज के इस ऐतिहासिक अवसर पर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षा फेडरेशन जिला कबीरधाम के जिला अध्यक्ष प्रेम नारायण शर्मा, जिला संयोजक राजेंद्र शर्मा, कार्यकारी जिला अध्यक्ष केशलाल साहू, जिला उपाध्यक्ष नवीन ठाकुर, हरीश कुमार धुर्वे कवर्धा ब्लॉक अध्यक्ष लोकेंद्र चंद्रवंशी, पंडरिया ब्लाक अध्यक्ष सुरेश सिंह ठाकुर, लोहारा ब्लॉक अध्यक्ष राजेश मिश्रा, बोड़ला ब्लॉक अध्यक्ष धरमू दास कुर्रे गोपाल राम चंद्राकर प्रभु दास मानिकपुरी तुलाराम सागर सुरेश कुमार धुर्वे मोहन राजपूत किशोर नागराज झुमुक लाल बंछोर रोहित राम साहू गौरव झरिया जयप्रकाश तिवारी मनोज तिवारी रामप्रसाद नेताम राजकुमार राज, विष्णु प्रताप सिंह शैलेंद्र सिंह राजपूत हेमदीप निषाद मानसिंह चंद्राकर रमेश दास मानिकपुरी, शशिजीत सिंह राज रूपेंद्र पटेल नागेश्वर धुर्वे, श्रीमती अर्चना तिवारी मनीषा चंद्रवंशी आकांक्षा झरिया अनुपा लांझीकर आरती पांडे लक्ष्मी रावते भावना रवि सिंह बरखा सिंह राज शीलू तिवारी द्रोपदी साहू सहित जिले से हजारों की संख्या में शिक्षक इस आंदोलन में शामिल हुए।

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

 
error: Content is protected !!