अवैध धान परिवहन पर झलमला पुलिस की बड़ी कार्रवाई, वाहन सहित 14 क्विंटल धान जप्त
कवर्धा खबर योद्धा।। थाना झलमला पुलिस ने मंगलवार देर रात अवैध गतिविधियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से धान परिवहन करते एक वाहन को जप्त किया। यह कार्रवाई ग्राम समनापुर क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान की गई।

जानकारी के अनुसार पुलिस ने मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ की ओर अवैध धान परिवहन कर रहे पीकअप वाहन क्रमांक CG 07 CE 4920 को रोका। वाहन चालक विजय बसंत पिता गुरुमुख बसंत (उम्र 33), निवासी छपला थाना बिरसा, जिला बालाघाट (मध्यप्रदेश) से पूछताछ की गई, जिसमें वह परिवहन संबंधी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
संदेह पुख्ता पाए जाने पर पुलिस ने मौके से वाहन जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख रुपये तथा 14 क्विंटल धान जिसकी कीमत लगभग 44 हजार रुपये, कुल मिलाकर 2 लाख 44 हजार रुपये का माल जप्त किया।
मामले में थाना झलमला में इस्तगाशा क्रमांक 01/2025 धारा 106 भा.ना.सु. सं. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की विवेचना जारी है।
थाना झलमला पुलिस ने बताया कि अवैध कारोबार एवं परिवहन पर रोक लगाने ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
