भूपेश बघेल के बयान के बाद सांसद संतोष पाण्डेय का पलटवार, लो गरमागयी राजनीति
भूपेश बघेल ने उठाया महतारी वंदन योजना का मुद्दा तो संतोष पाण्डेय ने किया पलटवार
डिप्टी सीएम के गढ में गरजे भूपेश बघेल कहा पहले मुझसे तो लड ले लोकसभा चुनाव
कवर्धा खबर योद्धा ।। लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद सोमवार को भूपेश बघेल जिले के प्रवास के दौरान सहसपुर लोहारा, कवर्धा, पांडातराई, पंडरिया के देवी मंदिरो में जाकर जहां माथा टेका, वहीं चुनावी शंखनाद भी कर दिया है। भूपेश बघेल ने स्थानीय कांग्रेस कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान उन्होने महतारी वंदन योजना पर पहले सवाल दागा और कहा , क्या सभी को मिल रहा महतारी वंदन योजना का लाभ, इसके साथ ही उन्होने लोकसभा चुनावी मुद्दे को लेकर कहा कि हमने छत्तीसगढ संस्कृति और हर वर्गो का विशेष ध्यान रखा है। वही वर्तमान में तीन माह बीत चूके है। लेकिन मोदी की गांरटी का सफल क्रियान्वयन नही हो पाया है।
लिंक से देखे पूरी वीडियो👉 https://youtu.be/4-iX8G6g7Io
डिप्टी सीएम के गढ में भूपेश बघेल सोमवार को जमकर गरजे और कहा कवर्धा में जिस तरह से हत्याएं हो रही है। और हर बार मामले में घूमाफिराकर जानकारी सामने आ रही है, लगातार पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाया जा रहा है। उदाहरण के तौर पर उन्होने टाटावाही और नागाडबरा के मामले में कई प्रश्न चिन्ह लगाए। वही उन्होने कहा कि आज भाजपा के पदाधिकारी खुद सुरक्षित नही है। घटनाओ की संख्या लगातार बढती जा रही है। मानो कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड चुका है। किसानो को दो लाख रूपय देने की बात को लेकर भी डिप्टी सीएम की चुटकी ली।
वहीं जब उनसे पत्रकारो ने प्रश्न किया कि पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह के क्षेत्र में लोकसभा चुनाव कितना चुनौती पूर्ण रहेगा, जिस पर भूपेश बघेल ने कहा कि डा.रमन सिंह सवैधानिक पद मे है। और उन्होने यह भी कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान भूपेश बघेल ने डा.रमन सिंह से हिसाब हुआ बराबर कहकर अपनी बातो को रखा था। निश्चित तौर पर राजनांदगांव लोकसभा चुनाव संतोष पाण्डेय और भूपेश बघेल के बीच टक्कर का मुकाबला बनेगा। क्योकि भूपेश बघेल ने जिस दमखम से अपनी बातो को प्रेस वार्ता के दौरान रखा वहीं अब राजनांदगांव लोकसभा सीट हाईप्रोफाईल सीट में सुमार हो चुका है। अब देखना यह है कि जनता आखिर किस पर भरोसा जताती है और कका की नईया पार होती है या भाजपा के सिर पर फिर से ताज होता है। छत्तीसगढ के 11 लोकसभा सीटो पर भाजपा और कांगे्रस के दिग्गज अब आमने सामने दिखाई देंगे। भूपेश बघेल के बयान आने के बाद से राजनीतिक हलचल अब कबीरधाम जिले में तेज हो गई है।
लोकसभा के कांग्रेस उम्मीदवार भूपेश बघेल के आरोप पर भाजपा के उम्मीदवार व सांसद संतोष पांडेय का पलटवार
सांसद संतोष पांडेय ने कांग्रेस उम्मीदवार भूपेश बघेल द्वारा लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार भूपेश बघेल द्वारा छग की भाजपा सरकार पर लगाए आरोप निराधार है। छग की भाजपा सरकार ने बहुत ही अल्प समय में कई वादों को पूरा करने का काम किया है। सरकार बनने के बाद केबिनेट की पहली बैठक में 18 लाख प्रधानमंत्री आवास को स्वीकृति दी गई। किसानों को पुराना बकाया बोनस का भुगतान किया गया। बघेल का यह कहना कि महतारी वंदन योजना के अंतर्गत महिलाओं को राशि मिली है कि नहीं उसकी जानकारी उनको नहीं है। यह हास्यास्पद है। पूरे छग की जनता को मालूम है कि उक्त योजना के तहत महिलाओं को पहली किस्त मिल चुकी है। बघेल जी रहते कहां हैं। बघेल जी महतारी वंदन योजना के बारे में टिप्पणी करने से पहले ये बताएं कि उन्होंने अपने समय में वादा किया था कि सभी बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देंगे। बघेल जी बताएंगे कि अपनी सरकार में क्या सभी बेरोजगार युवाओं को उन्होंने बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया। पूर्ण शराबबंदी का वादा किया था। पूरा किया। बघेल जी प्रधानमंत्री आवास के विषय में किस मुंह से बात करते हैं। इन्होने तो गरीबों का हक छीन लिया था। अपने समय में आवास बनने नहीं दिया। हमारी सरकार आने के बाद प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति हुई। इसकी पहली किस्त जारी हो चुकी है, समय पर दूसरी किस्त भी जारी होगी। रही बात अन्य वादों कि तो अभी तो शुरुआत है, आने वाले समय में मोदी की सभी गारंटी पूरी होगी। भूपेश के राज में पीएससी घोटाला, शराब घोटाला, गोबर घोटाला सहित कई घोटाले हुए। सट्टा कारोबार बढ़ा। युवाओं, गरीबों, महिलाओं के साथ अन्याय हुआ। भूपेश बघेल को राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र की जनता करारा जवाब देगी।