कैंसर पीड़ित पत्नी के इलाज के लिए तीन साल से संघर्षरत समलू, बाइक पर पटिया लगाकर उपचार के लिए लेजाने मजबूर

कैंसर पीड़ित पत्नी के इलाज के लिए तीन साल से संघर्षरत समलू, बाइक पर पटिया लगाकर उपचार के लिए लेजाने मजबूर

 

कवर्धा खबर योद्धा।। कैंसर पीड़ित पत्नी के इलाज के लिए तीन साल से संघर्षरत समलू, बाइक पर पटिया लगाकर उपचार के लिए लेजाने मजबूर है । 

 

ग्राम नगवाही निवासी 65 वर्षीय समलू सिंह मरकाम। बीते तीन वर्षों से वे अपनी पत्नी कपूरा मरकाम का थायराइड कैंसर का इलाज कराने के लिए दर-दर भटक रहे हैं। आर्थिक तंगी के चलते उनके पास एम्बुलेंस या चारपहिया वाहन की व्यवस्था नहीं है। मजबूरी में समलू सिंह अपनी पत्नी को बाइक पर पटिया लगाकर लिटाते हैं और अस्पतालों के चक्कर लगा रहे है।

समलू सिंह ने बताया कि अब तक उन्होंने पत्नी के इलाज के लिए दुर्ग, रायपुर और मुंबई तक का सफर तय किया है। इलाज के दौरान घर के जेवर, बर्तन, यहां तक कि अनाज तक बेच दिए। रिश्तेदारों से उधार लेकर करीब 5 से 6 लाख रुपए खर्च कर चुके हैं, लेकिन फिर भी पत्नी का पूरा इलाज संभव नहीं हो पाया।

 

कुछ दिन पहले समलू सिंह ने उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात की थी। उपमुख्यमंत्री ने उन्हें 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की और जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मगर हालत बिगड़ने पर कपूरा मरकाम को फिर से घर लौटना पड़ा। अब समलू सिंह प्रशासन और समाज से गुहार लगा रहे हैं कि किसी तरह उनकी पत्नी को जीवनदान मिल सके।

 

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

 
error: Content is protected !!