बे-मौसम बारिश से किसानों को हुए फसल नुकसानी का मुआवजा दे सरकार – सुरेंद्र वर्मा
रायपुर खबर योद्धा।। मोंथा तूफान के चलते बे-मौसम बारिश से हुए खरीफ फसल के नुकसानी की भरपाई की मांग करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि किसानों के परिश्रम से उपजाए तैयार फसल बर्बाद हो गई है। पूरे प्रदेश में लाखों किसानों का बहुत नुकसान हुआ है। उनकी साल भर की मेहनत पानी के कारण खराब हो गई है। खेतों में पानी भर गया है और हवा तूफान में धान गिरकर पानी में डूबने से सड़ने लगा है, पक कर तैयार धान की फसल जमीन पर लेट गई है, इससे धान की बालियो में जर्मिनेशन आकर सड़ने लगी है। खैरागढ़, छुईखदान, चांपा, जांजगीर, मुंगेली सहित अनेक स्थानों पर किसानों ने मुआवजे की मांग को ले कर आंदोलन भी किया है। कांग्रेस पार्टी भी किसानों के नुकसान का आंकलन कर मुआवजा की मांग लगातार कर रही है, लेकिन सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा वह किसानों के नुकसान की भरपाई नहीं करना चाहती।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि असमय बारिश से धान और दलहन के साथ ही सब्जियों की खेती को भी भारी नुकसान हुआ है। तेज चक्रवाती हवा के साथ लगातार 3 दिन तक हुई बारिश से सब्जियों के फसल में कीड़े लग गए, खेतों में पानी भरने से सड़ने लगे हैं, बदली और बारिश से टमाटर की फसल पूरी तरह चौपट हो गई है, हमारी मांग है सरकार तत्काल किसानों के लिए मुआवजा स्वीकृत करें।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि किसानों को हुए भारी नुकसान से इस सरकार का कोई सरोकार नहीं है। इवेंट जीवी सरकार में बैठे लोग राज्योत्सव मनाने में व्यस्त है। 72 घंटो के भीतर ही नुकसानी के क्षतिपूर्ति के लिये दावा करने का प्रावधान है, लेकिन कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, राजस्व विभाग के जिम्मेदार अधिकारी किसानों से क्षतिपूर्ति हेतु मुआवजे का आवेदन नहीं ले रहे हैं, किसानों का फोन तक नहीं उठा रहे हैं। प्रशासन तत्काल किसानों को हुए नुकसानी का आकलन कर बिना किसी औपचारिकता के मुआवजा स्वीकृत करे और प्रभावित किसानों को क्षतिपूर्ति का भुगतान करे सरकार।
