सुप्रसिद्ध कथा वाचक कामता प्रसाद का कवर्धा आगमन
श्रीराम कथा का भव्य आयोजन
कवर्धा खबर योद्धा।। सुप्रसिद्ध कथा वाचक कामता प्रसाद शरण जी का आगमन 9 सितम्बर 2025 को कवर्धा में होने जा रहा है। वे यहां गणेश पुरम, बिलासपुर रोड कवर्धा में आयोजित श्रीराम कथा का वाचन करेंगे।
यह सात दिवसीय भव्य कथा कार्यक्रम 9 सितम्बर (मंगलवार) से प्रारंभ होकर 13 सितम्बर 2025 (शनिवार) तक प्रतिदिन संपन्न होगा। इस दौरान रामकथा की अमृतवाणी से श्रोतागण धर्म, भक्ति और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्शों से परिचित होंगे।
आयोजकों ने जानकारी दी है कि कथा स्थल पर व्यापक स्तर पर तैयारियाँ शुरू कर दी गई हैं। श्रद्धालुओं के बैठने, पार्किंग,

तथा अन्य सुविधाओं की समुचित व्यवस्था की जा रही है ताकि कोई असुविधा न हो।
कथा के दौरान प्रतिदिन भजन-संध्या, प्रवचन एवं भक्ति संगीत का विशेष आयोजन भी किया जाएगा। आयोजन समिति ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर धर्मलाभ प्राप्त करने की अपील की है।
