August 11, 2025
IMG-20250810-WA0016

कवर्धा में कार से भारी मात्रा में शराब जप्त, 5 आरोपी गिरफ्तार

कवर्धा खबर योद्धा ।।  कबीरधाम  पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक कार क्रमांक CG09 J Q 0989 AURA में अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस दल द्वारा घेराबंदी कर वाहन को रोका गया, जिसकी तलाशी लेने पर निम्नलिखित अवैध मदिरा बरामद हुई ।

 

थाना कोतवाली एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा, साइबर प्रभारी निरीक्षक मनीष मिश्रा एवं कोतवाली से उप निरीक्षक रजनीकांत दीवान के नेतृत्व में, अवैध शराब परिवहन करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध मदिरा जप्त की गई।

 

सूचना मिलते ही की घेराबंदी 

पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि कार क्रमांक CG09 J Q 0989 AURA में अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस दल द्वारा घेराबंदी कर वाहन को रोका गया, जिसकी तलाशी लेने पर निम्नलिखित अवैध मदिरा बरामद हुई –

1. ARISTOCRAT व्हिस्की 10 नग (750 मि.ली. प्रति बोतल)
2. Zigzag व्हिस्की 1 नग (750 मि.ली.)
3. देशी प्लेन पौवा 40 नग (180 मि.ली. प्रति बोतल)
4. हंटर बियर 30 नग (500 मि.ली. प्रति केन)

गिरफ्तार आरोपी –

1. कैलाश चंद्रवंशी पिता नरेश चंद्रवंशी, उम्र 32 वर्ष, ग्राम नेवारी गुडा, थाना पिपरिया
2. रॉबिन राय पिता संतोष राय, उम्र 28 वर्ष, ग्राम हरदी, थाना लालबाग, जिला राजनंदगांव
3. विक्की साहू पिता दिलीप साहू, उम्र 22 वर्ष, ग्राम खड़ोदा कला, थाना पोड़ी
4. मंगल चौहान पिता राम चौहान, उम्र 20 वर्ष, ग्राम नेवारी गुडा, थाना पिपरिया
5. हलधर चंद्रवंशी पिता श्रवण चंद्रवंशी, उम्र 30 वर्ष, ग्राम जंगलपुर, थाना पंडातराई

आरोपियों के खिलाफ थाना कवर्धा में आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक मनीष मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक सुरेश जायसवाल, सहायक उप निरीक्षक संजीव तिवारी, प्रधान आरक्षक अभिनव तिवारी, चुम्मन साहू, आरक्षक लेखा चंद्रवंशी, आरक्षक संदीप शुक्ल, आरक्षक शैलेन्द्र निषाद एवं स. आरक्षक नरेंद्र चंद्रवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

अवैध मदिरा के विरुद्ध पुलिस की यह कार्रवाई आगे भी इसी तरह जारी रहेगी।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

&n  

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!