July 21, 2025

आत्मानंद स्कूल में अव्यवस्था का आलम , प्राचार्य और जिला शिक्षा अधिकारी आयोग में तलब 

IMG-20250718-WA0033

आत्मानंद स्कूल में अव्यवस्था का आलम , प्राचार्य और जिला शिक्षा अधिकारी आयोग में तलब 

शासकीय शालाओं में अस्वछता मतलब बच्चों के अधिकारों का हनन – डाॅ. वर्णिका शर्मा 

रायपुर खबर योद्धा ।। सीजी राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डाॅ. वर्णिका शर्मा द्वारा अध्यक्ष के द्वारा पी.जी.उमाठे स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय शांति नगर रायपुर का औचक निरीक्षण किया गया । औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि शाला में बच्चे टूटे-फूटे बेन्चों पर बैठे हैं , छत पर पानी भर जाता है, जहाँ कक्षाएं लगती हैं वहाँ बाऊन्ड्रीवाल या पैराफिटवाॅल भी नहीं है ।

 

सीढ़ियाँ टूटी हुई थीं जिससे बच्चों के गिरने का खतरा था । शौचालय से दुर्गन्ध आ रही थी , विभिन्न स्थलों पर कचरा जमा था । शिक्षक और स्टाॅफ रूम के किचन में भारी गंदगी पाई गईं । इस संबंध में प्राचार्य से जानकारी लिये जाने पर प्राचार्य का रवैया बिल्कुल भी उत्तरदायी नहीं था । 

अध्यक्ष डॉ शर्मा ने यह पाया कि प्राचार्य को शाला परिसर की सफाई व अन्य विषयों के संबंध में न तो सटीक जानकारी थी और न ही वे रूचि ले रहीं थीं । विद्यालय परिसर में पसरी गंदगी के विषय में अध्यक्ष द्वारा समक्ष में चर्चा करने पर प्राचार्य का जवाब संतोषजनक नहीं था।

    बच्चों के स्वास्थ्य के अधिकार, जीवन के अधिकार तथा विकास के अधिकार का हनन होने की संभावना को देखकर अध्यक्ष डाॅ. वर्णिका शर्मा ने तत्काल संज्ञान में लेकर प्रकरण क्रमांक 1339/2025 दर्ज कर कर जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर एवं प्राचार्य, पी.जी.उमाठे स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय शांति नगर रायपुर को दिनांक 22 जुलाई 2025 को प्रतिवेदन पेश करने के लिए आहूत किया है। उन्होंने प्रदेश के सभी शासकीय शालाओं के प्राचार्यों से अपील की है कि वे अपनी शालाओ को बहुत सुंदर और स्वच्छ बनाने की मुहिम आरंभ करने की अपील की है ।।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

   

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!