बुढ़ा महादेव मंदिर से सुबह 7 बजे प्रारंभ होगी पद यात्रा भोरमदेव मंदिर के लिए पदयात्रा की तैयारी पूरी , श्रद्धालुओं को एलईडी के माध्यम से होंगे लाइव दर्शन

बुढ़ा महादेव मंदिर से सुबह 7 बजे प्रारंभ होगी पद यात्रा भोरमदेव मंदिर के लिए
कबीरधाम जिले में पूर्व में पदस्थ रहे राज्य शासन के वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को जिला प्रशासन ने किया आमंत्रित
पदयात्रा की तैयारी पूरी , श्रद्धालुओं को एलईडी के माध्यम से होंगे लाइव दर्शन
छह सौ भक्तों तक पहुँचेगा माँ नर्मदा का पावन जल, भोरमदेव का होगा जलाभिषेक
लाइव दर्शन
कवर्धा खबर योद्धा ।। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में सावन के प्रथम सोमवार 14 जुलाई को एक बार फिर आस्था और परंपरा का अद्वितीय संगम देखने को मिलेगा, जब हजारों श्रद्धालु और कंवरिया भोरमदेव महादेव के पवित्र धाम की ओर 18 किलोमीटर लंबी पदयात्रा पर निकलेंगे। यह पदयात्रा कवर्धा शहर के प्रसिद्ध बुढ़ा महादेव मंदिर से प्रातः 7 बजे प्रारंभ होगी, जो ऐतिहासिक, पुरातात्विक और धार्मिक दृष्टिकोण से समृद्ध भोरमदेव मंदिर परिसर तक पहुँचेगी।
पदयात्रा के माध्यम से श्रद्धालु भगवान भोरमदेव बाबा को माँ नर्मदा के पावन जल से अभिषेक करेंगे। इस अभिनव पहल के अंतर्गत कलेक्टर गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में लगभग 600 पैकेट माँ नर्मदा का जल तैयार किया गया है, जिसे भक्त अपने साथ लेकर जलाभिषेक करेंगे। नगरवासियों, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी संगठनों और श्रद्धालुओं द्वारा इस पहल की सराहना की जा रही है।
उपमुख्यंत्री विजय शर्मा सहित सभी जनप्रतिनिधि भोरमदेव पदयात्रा में शामिल होंगे।
पदयात्रा मार्ग में मिलेगा ठंडा पानी, नाश्ता, और चिकित्सकीय सुविधा
भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पदयात्रा मार्ग में जिला प्रशासन द्वारा 9 प्रमुख स्थानों पर शीतल पेयजल, नाश्ता एवं विश्राम व्यवस्था की गई है। इन स्थानों में सकरी नदी विद्युत केन्द्र, समनापुर, बरपेलाटोला, रेंगाखारखुर्द, कोडार, राजानवागांव, बाघुटोला, छपरी (गौशाला) और भोरमदेव मंदिर परिसर शामिल हैं।
पदयात्रा में चलित एम्बुलेंस, स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार की व्यवस्था के साथ-साथ डीजे साउंड बॉक्स भी उपलब्ध रहेगा ताकि पूरे मार्ग में “हर हर महादेव” और “बोलबम” की गूंज बनी रहे।
भक्ति के साथ आधुनिक तकनीक का संगम, होंगे लाइव दर्शन
श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने और उन्हें सहज दर्शन की सुविधा प्रदान करने हेतु मंदिर के गर्भगृह से एलईडी के माध्यम से लाइव दर्शन की व्यवस्था की गई है। पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग प्रवेश द्वार निर्धारित किए गए हैं ताकि दर्शन की प्रक्रिया सुव्यवस्थित हो सके।
हर सोमवार लगेगा निःशुल्क भंडारा, व्रतधारियों के लिए फलाहार की व्यवस्था
सावन माह के प्रत्येक सोमवार को ज्वाइन हैंड्स ग्रुप द्वारा भोरमदेव मंदिर परिसर में निःशुल्क भंडारा एवं प्रसादी वितरण किया जाएगा। श्रद्धालुओं के लिए भरपेट भोजन तथा व्रतधारियों के लिए फलाहार की समुचित व्यवस्था की गई है।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की संभावित सहभागिता, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को भी भेजा गया निमंत्रण
भक्ति और आस्था से ओतप्रोत इस पदयात्रा में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। साथ ही कबीरधाम जिले में पूर्व में पदस्थ रहे राज्य शासन के वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को भी जिला प्रशासन द्वारा आमंत्रित किया गया है।
कलेक्टर ने जिलेवासियों से की सहभागिता की अपील
कलेक्टर गोपाल वर्मा ने जिलेवासियों, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी संस्थाओं एवं व्यापारिक संगठनों से अपील करते हुए कहा है कि जैसा कि आप सभी जानते हैं, सावन के प्रथम सोमवार को बुढ़ा महादेव मंदिर से भोरमदेव मंदिर तक ऐतिहासिक पदयात्रा का आयोजन होता है। यह जनआस्था और सांस्कृतिक विरासत का पर्व है, जिसमें आपकी सहभागिता आवश्यक है। आप सभी से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर इस आयोजन को सफल बनाएं।”
पदयात्रा से जुड़ी मुख्य बातें
• तारीख: 14 जुलाई 2025 (सावन का प्रथम सोमवार)
• स्थान: बुढ़ा महादेव मंदिर से भोरमदेव मंदिर तक
• समय: प्रातः 7:00 बजे से
• दूरी: 18 किलोमीटर
• विशेष आकर्षण: माँ नर्मदा जल से शिव अभिषेक, लाइव दर्शन, स्वास्थ्य सुविधा, निःशुल्क भंडारा