कुकदूर ,छाटा क्षेत्र में दर्दनाक हादसा: खाई में बोर वाहन गिरने से 3 की मौत, 6 घायल

कुकदूर ,छाटा क्षेत्र में दर्दनाक हादसा: खाई में बोर वाहन गिरने से 3 की मौत, 6 घायल

 

कवर्धा खबर योद्धा,कुकदूर ।। कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत छाटा के पास आज सुबह 7: 30 बजे एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ जिसमें एक बोर वाहन खाई में अनियंत्रित हो जा गिरी । इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों का उपचार कुकदूर स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बोर वाहन शहडोल से होते हुए बेमेतरा  जा रहा था। छाटा के पास वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। खाई की गहराई अधिक होने के कारण राहत और बचाव कार्य में कठिनाई आई।

घटना की सूचना मिलते ही कुकदूर पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को उपचार हेतु कुकदूर स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। मृतकों के शवों को खाई से निकाला गया इसके साथ ही, पंचनामा के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

 

 

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

 
error: Content is protected !!