पद्मश्री डॉ बाफना दुबई आमंत्रित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में होंगे विशेष वक्ता

पद्मश्री डॉ बाफना दुबई आमंत्रित
अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में होंगे विशेष वक्ता
राजनांदगांव खबर योद्धा ।। छत्तीसग़ढ के चिकित्सा विशेषज्ञों में एक मात्र पद्मश्री डॉ पुखराज बाफना को दुबई में आयोजित हो रहे “इंटरनेशनल कांफ्रेंस ऑन पीडियाट्रिक्स एंड चाइल्ड हेल्थ” में प्रारंभिक सत्र में एक विशेष वक्ता की हैसियत से आमंत्रित किया गया है। वे “रोल ऑफ स्पिरिचुअलिटी इन एडोलसेंट वेल बिइंग” विषय पर व्याख्यान देंगे। डॉ बाफना भारत से एक मात्र प्रस्तोता होंगे।
दिनांक 15,16 मई को आयोजित इस सम्मेलन में पूरे विश्व से बाल स्वास्थ्य से संबंधित विविध विषयों पर अनेक विशेषज्ञ व्याख्यान, शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे।
इस 23वे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की कांफ्रेंस मैनेजर डॉ फ्रेया विल्सन ने डॉ बाफना को आमंत्रित करते हुए लिखा है कि भारत जैसे महान देश के प्रतिनिधि से ऐसे विशेष विषय पर व्याख्यान इस सम्मेलन के लिए महत्वपूर्ण है।।