मौसम ने बदला मिजाज लोगों को गर्मी से मिली राहत

मौसम ने बदला मिजाज लोगों को गर्मी से मिली राहत

रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। राजधानी रायपुर मौसम का मिजाज दोपहर से बदलना शुरू हुआ और शाम तक तेज आंधी तूफान के साथ बारिश के बूंद में बदल गई। सुबह की तेज धूप के बाद दोपहर में मौसम पूरी तरह बदलाव आया। राजधानी में तेज अंधड़ के साथ बारिश होने लोगों को भीषण गर्मी और तेज धूप से राहत मिली है।

     मौसम विभाग के अनुसार राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अन्य कई जिलों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं, तो कहीं गरज चमक के साथ बौछारें पड़ी तो वहीं एक दो जगहों पर तेज हवाएं चलने की खबर है। कोंडागांव में भी कल बारिश होने की पुख्ता जानकारी है।

     पिछले कुछ दिनों से देखने में आ रहा है कि बारिश होने से अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान में गिरावट हो रही है। बता दें कि कई प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह के समय तेज धूप तो कहीं बादल छाए रहते हैं। वहीं शाम के समय गरज-चमक के साथ बारिश शुरू होती है।

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

 
error: Content is protected !!