March 14, 2025

भगवान शंकर की भव्य बारात अदभुत बाराती हरियाणा के कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुति भगवान भोलेनाथ की बारात में झूमें सैकड़ों शिवभक्त

image_search_1740488282091

भगवान शंकर की भव्य बारात अदभुत बाराती हरियाणा के कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुति

भगवान भोलेनाथ की बारात में झूमें सैकड़ों शिवभक्त

 

कवर्धा खबर योद्धा।।  छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में    महाशिवरात्रि का पावन पर्व जहां धर्म नगरी कवर्धा सहित पूरे अंचल में शिव आराधना के साथ धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वहीं कवर्धा नगर में शिव भक्तों द्वारा इस पावन अवसर पर भगवान महाकाल की गाजे-बाजे, शंख, घंट, आतिशबाजी के साथ भव्य बारात निकाली गई। जिसमें तमाम शिव गणों के साथ सेकडो की संख्या में शिव भक्त शामिल हुए।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत महा शिवरात्रि के पावन मौके पर नगर के पंचमुखी बुढ़ा महादेव मदिर में दोपहर करीब 2.30 बजे विधिवत मत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना कर भगवान महाकाल का महाअभिषेक किया गया। तत्पश्चात शाम 4.00 बजे मंदिर परिसर से भगवान महाकाल की भव्य बारात निकाली गई। जिसमें एक सजे धजे रथ में भगवान महाकाल की आकर्षक तथा मनमोहक झांकी सजाई गई थी।

इस रथ के आगे नृत्कों की टोली, डीजे साऊंड, गाजा-बाजा सहित विभिन्न वेषभूषा में शिवगणों की टोली व शिवभक्त नाचते गाते चल रहे थे। महाकाल की यह बारात बुढ़ा महादेव मंदिर से पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ होकर बुढा महादेव से शीतला मंदिर, सराफा मार्ग से सीधा महावीर स्वामी-चौक आजाद चौक से विक्की वीडियो मार्ग से होते हुए दर्रीपारा और ठाकुरदेव चौक पहुंची। जहां नगर देवता ठाकुर जी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई।

इसके बाद शहर की तरफ से गुरूनानक देव चौक से होते हुए पुनःआजाद चौक पहुंगी तत्पश्चात बस स्टैट मार्ग से सिग्नल चौक से भारतमाता चौक होते हुए महामाया मंदिर के सामने पहुंची। जहां धूमधाम से शिव-गौरी का विवाह संपन्न कराया गया और शिव जी का भस्म श्रृंगार एवं महाआरती की गई।।

 

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!