March 14, 2025

पंडरिया और बोड़ला के मतदाताओं में भारी उत्साह, 75.39 प्रतिशत हुआ मतदान

IMG-20250220-WA0058

 पंडरिया और बोड़ला के मतदाताओं में भारी उत्साह, 75.39 प्रतिशत हुआ मतदान

 

पुरूषों की तुलना में महिला मतदाताओं ने किया 78.66 फिसदी मतदान  

 दोनो विकासखंड में 75.39 प्रतिशत मतदान, पंडरिया 72.81 और बोड़ला 78.69 प्रतिशत मतदान

कवर्धा खबर योद्धा।। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार कबीरधाम जिले के दो विकासखंड पंडरिया और बोड़ला में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 20 फरवरी दूसरे चरण का निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग संपन्न हुआ। कबीरधाम जिले के विकासखंड पंडरिया और बोड़ला में जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सरपंच और पंच के चुनाव के लिए बुजुर्ग, दिव्यांग, महिला एवं युवा मतदाताओं में उत्साह देखा गया।  

 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गोपाल के मार्गदर्शन में जिले के दोनो विकासखंड में दोपहर 03 बजे तक 75.39 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें पुरूष मतदाता 72.06 प्रतिशत और महिला मतदाता 78.66 प्रतिशत रहा। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के दूसरे चरण के निर्वाचन में विकासखंड पंडरिया और बोड़ला के मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया।

पंडरिया विकासखण्ड का मतदान प्रतिशत 72.81 प्रतिशत, पुरुष 68.85 प्रतिशत, महिला 76.77 प्रतिशत, बोड़ला विकासखण्ड का मतदान प्रतिशत 78.69 प्रतिशत पुरुष 76.25 प्रतिशत, महिला 81.03 प्रतिशत मतदान हुआ। जिले के दूसरे चरण के निर्वाचन में कुल 2 लाख 49 हजार 615 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें पुरूष 1 लाख 18 हजार 321 और महिला मतदाता 1 लाख 31 हजार 294 शामिल है। पंडरिया विकासखंड में कुल 1 लाख 35 हजार 250 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें पुरूष 63 हजार 934 और महिला मतदाता 71 हजार 316 शामिल है। बोड़ला में कुल 1 लाख 14 हजार 365 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें पुरूष 54 हजार 387, महिला मतदाता 59 हजार 978 मतदाता शामिल है। मतदान केन्द्रों में मतदाता वोटिग के लिए लाईन में लगे हुए है। मतदान अभी जारी है।

 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वर्मा ने बताया कि सुबह 09 बजे की स्थिति में पंडरिया विकासखण्ड का मतदान प्रतिशत 16.20 प्रतिशत, पुरुष 16.04 प्रतिशत, महिला 16.37 प्रतिशत, बोड़ला विकासखण्ड का मतदान प्रतिशत 15.83 प्रतिशत पुरुष 16.60 प्रतिशत, महिला 15.1 प्रतिशत मतदान हुआ। दोनों विकासखंड का मतदान प्रतिशत 16.04 प्रतिशत रहा। इसमें पुरूष मतदाता 16.28 प्रतिशत और महिला मतदाता 15.80 प्रतिशत रहा। सुबह 11 बजे की स्थिति में पंडरिया विकासखण्ड का मतदान प्रतिशत 32.04 प्रतिशत, पुरुष 31.25 प्रतिशत, महिला 32.82 प्रतिशत, बोड़ला विकासखण्ड का मतदान प्रतिशत 36.94 प्रतिशत पुरुष 36.31 प्रतिशत, महिला 37.56 प्रतिशत मतदान हुआ। दोनों विकासखंड का मतदान प्रतिशत 34.19 प्रतिशत रहा। इसमें पुरूष मतदाता 33.45 प्रतिशत और महिला मतदाता 34.92 प्रतिशत रहा। दोपहर 01 बजे की स्थिति में पंडरिया विकासखण्ड का मतदान प्रतिशत 53.21 प्रतिशत, पुरुष 49.67 प्रतिशत, महिला 56.74 प्रतिशत, बोड़ला विकासखण्ड का मतदान प्रतिशत 57.93 प्रतिशत पुरुष 55.08 प्रतिशत, महिला 60.68 प्रतिशत मतदान हुआ। दोनों विकासखंड का मतदान प्रतिशत 55.28 प्रतिशत रहा। इसमें पुरूष मतदाता 52.02 प्रतिशत और महिला मतदाता 58.49 प्रतिशत रहा।।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!