March 12, 2025

विपक्ष में रहते हुए कवर्धा नपा के कांग्रेस अधिकृत अध्यक्ष प्रत्याशी को मिला अपार जनसमर्थन जनमत का सम्मान, पूरी निष्ठा से निभाएंगे विपक्ष धर्म: आकाश केशरवानी

IMG-20250216-WA0042

विपक्ष में रहते हुए कवर्धा नपा के कांग्रेस अधिकृत अध्यक्ष प्रत्याशी को मिला अपार जनसमर्थन

जनमत का सम्मान, पूरी निष्ठा से निभाएंगे विपक्ष धर्म: आकाश केशरवानी

 

कवर्धा खबर योद्धा।। कवर्धा नगर पालिका के अध्यक्ष पद से लेकर नगर के सभी 27 वार्डो में कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ मिलकर पूरी मेहनत, लगन और निष्ठा से चुनाव लड़ा है। ये अलग विषय है कि परिणाम हमारे पक्ष में नहीं आए। कवर्धा नगर की जनता ने जो जनमत दिया है उसे हम स्वीकार करते हैं और जनता के आदेश के तहत हम कवर्धा नगर पालिका में एक सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाते हुए जनहित व नगर हित में अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ करेंगे। उक्त बातें कवर्धा नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 7 के कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी एवं प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस आकाश केशरवानी ने नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम सामने आने के बाद अपनी प्रतिक्रिया में कहीं।

 

श्री केशरवानी ने कहा कि कवर्धा नगर के 27 वार्डो में से हमने पांच वार्डो में जीत दर्ज की है। इसके अलावा कवर्धा नगर पालिका से हमारे कांग्रेस अधिकृत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी संतोष यादव उर्फ भक्कू यादव ने नगर के कुल विधिमान्य 26157 मतों से 11180 मत हांसिल किए है।

 

जबकि सत्ता पक्ष के प्रत्याशी को 14160 मत प्राप्त हुए हैं। श्री केशरवानी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का एक कार्यकर्ता होने के नाते मुझे गर्व है कि कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी को यह जनमत उनके कार्य, व्यवहार, कांग्रेस की नीति, रीति, के दम पर मिला है।

 

नगर के मतदाताओं ने यह जनमत हमें विपक्ष में रहते हुए स्वमेव दिया है। हम इसका सम्मान करते हैं और इस जनमत को ध्यान में रखते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। श्री केशरवानी ने कहा कि हमारी अपेक्षा है कि सत्तारूढ़ दल भाजपा ने नगरीय निकाय चुनाव के लिए जो घाषेणा पत्र जारी किया है, जो वायदे नगरवासियों से किए हैं उन्हें जल्द से जल्द पूरा करें।

 

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!