March 12, 2025
IMG-20250207-WA0019

नर्मदा में 10 फरवरी से तीन दिवसीय माघ पूर्णिमा मेला महोत्सव

 

गंडई खबर योद्धा आदित्य नामदेव।।  10 फरवरी से तीन दिवसीय माघ पूर्णिमा मेला महोत्सव शुरू होने जा है। परिसर एवं मेला स्थल की सफाई के साथ मंदिर का रंग आकर्षक केसरिया रंग से सजाया जा रहा है।

 

राधा कृष्ण, राम जानकी, संतोषी आदि मंदिर की भी सज्जा किया जा रहा है। इस साल आचार संहिता को ध्यान में रखकर महोत्सव को आयोजित करने की तैयारी की गई है। मंदिर समिति से मिली जानकारी के अनुसार इस बार मंचीय कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। तीन दिन तक महाआरती का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। वहीं स्वीकृति मिलने पर शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

दुकानों का आबंटन रुका

 

मेला शुरू होने में मात्र कुछ ही दिन बचे हैं। जानकारी अनुसार मेला की व्यवस्था एवं दुकान आबंटन रुका हुआ है। जानकारी अनुसार यह जिम्मेदारी विभागीय आदेश पर पंचायत द्वारा किया जाता है, वर्तमान में अधिकारी के निकाय-चुनाव कार्य में व्यस्त तथा पंचायत प्रतिनिधि के शिथिल होने से कार्य अटका है। मंदिर समिति यह जिम्मेदारी लने में असमर्थता जाहिर किया है।।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!