बाघ को लेकर मिली राहत भरी खबर वनक्षेत्र सहित आसपास के वनक्षेत्रों का 02 दिनों से सघन भ्रमण

फाइल फोटो
बाघ को लेकर मिली राहत भरी खबर
वनक्षेत्र सहित आसपास के वनक्षेत्रों का 02 दिनों से सघन भ्रमण
खैरागढ़ खबर योद्धा आदित्य नामदेव ।। वन क्षेत्र खैरागढ़ में 03 फरवरी 2024 को खैरागढ़ वनमंडल के वनक्षेत्र में बाघ को प्रत्यक्ष देखे जाने की खबर प्राप्त होते ही आलोक तिवारी वनमंडलाधिकारी खैरागढ़, सुश्री मोना माहेश्वरी संयुक्त वनमंडल अधिकारी, सुश्री मीतू गुप्ता वन्यप्राणी विशेषज्ञ, रमेश कुमार टंडन परिक्षेत्र अधिकारी खैरागढ़ सहित क्षेत्रीय अमले द्वारा बाघ की उपस्थिति वाले वनक्षेत्र सहित आसपास के वनक्षेत्रों का 02 दिनों से सघन भ्रमण किया जा रहा है। भ्रमण के दौरान बाघ को प्रत्यक्ष रूप से नहीं देखा गया और न ही बाघ की उपस्थिति के अन्य पुख्ता प्रमाण मिले हैं।

वनक्षेत्र से लगे ग्रामों में ग्रामीणों से उनकी पालतू मवेशियों की संख्यात्मक जानकारी ली गई, कहीं कोई कमी नहीं पाई गई है और न ही वनक्षेत्र में किसी अन्य वन्यप्राणी को बाघ द्वारा मारे जाने के सबूत मिले हैं। यद्यपि यह राहत भरी खबर है तथापि समीपस्थ ग्रामों में ग्रामीणों को पूर्ण एहतियात बरतते हुये सजग एवं सतर्क रहने बाबत् समझाईश दी गई है। तदाशय की मुनादी भी करवाई गई है।

बाघ के संभावित विचरण स्थलों पर ट्रैप कैमरे लगाये गये हैं, ताकि यह पता लगाया जा सकें कि बाघ अभी भी इसी वनक्षेत्र में है। मुख्य वन संरक्षक, दुर्ग वृत्त, दुर्ग के निर्देशन में वन अमले द्वारा क्षेत्र में सघन गश्ती की जाकर लगातार निगरानी की जा रही है।।