2 से 5 फरवरी के बीच 9 ट्रेन रद्द

2 से 5 फरवरी के बीच 9 ट्रेन रद्द

 

रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। रेलवे विभाग ने छत्तीसगढ़ से चलने वाली 8 लोकल ट्रेनों को आगामी 2 से 5 फरवरी तक रद्द कर दिया है। बैकुंठ-सिलियारी सेक्शन में रिलीविंग गर्डर की डी-लॉन्चिंग के कारण ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाना है। इस दौरान बिलासपुर और रायपुर के बीच चलने वाली ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा।

2 फरवरी को रद्द रहेंगी

 

– 68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर

– 68728 रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर

– 68734 बिलासपुर-गेवरारोड मेमू पैसेंजर

– 68733 गेवरारोड-बिलासपुर मेमू पैसेंजर

 

4 फरवरी को रद्द रहेंगी:

– 58201 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर

– 58207 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर

 

 

 

5 फरवरी को रद्द रहेंगी:

– 58208 जूनागढ़-रायपुर रोड पैसेंजर

– 58204 रायपुर-कोरबा पैसेंजर

रेलवे द्वारा यात्रियों से अपील की गई है कि वे इस समयावधि के दौरान अपनी यात्रा की योजना सावधानी से बनाएं और रद्दीकरण से संबंधित अधिक जानकारी के लिए रेलवे स्टेशन पर संपर्क करें।

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

 
error: Content is protected !!