March 12, 2025

अध्यक्ष पद के लिए 5 और पार्षद पद के लिए 19 नाम निर्देश पत्रों का हुआ विक्रय

Screenshot_2025_0122_203110

अध्यक्ष पद के लिए 5 और पार्षद पद के लिए 19 नाम निर्देश पत्रों का हुआ विक्रय

 

कवर्धा खबर योद्धा।। कबीरधाम जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन प्रक्रिया के तहत आज अध्यक्ष और पार्षद पदों के लिए नाम निर्देश पत्रों की बिक्री जारी रही।

 

उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती गीता रायस्त ने बताया कि कबीरधाम जिले के सात नगरीय निकायों में अध्यक्ष पद के लिए नाम निर्देश फार्म विक्रय तथा जमा करने की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। आज जिले के सात नगरीय निकायों में अध्यक्ष पद के लिए 5 और पार्षद पद के लिए 19 पत्रों का विक्रय हुआ है। हालांकि, आज एक भी नाम निर्देश पत्र जमा नहीं किया गया।

उन्होंने जानकारी दी कि पिपरिया नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए 1 आवेदन पत्र जबकि कवर्धा नगर पालिका में अध्यक्ष पद हेतु 4 आवेदन पत्र विक्रय किए गए। इसी प्रकार, पार्षद पद के लिए पंडरिया नगर पालिका में 2, पांड़ातराई नगर पंचायत में 1, इंदौरी नगर पंचायत में 1, पिपरिया नगर पंचायत में 2 और कवर्धा नगर पालिका में 13 आवेदन पत्रों का विक्रय हुआ है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में जिले में निर्वाचन प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है, और आगामी दिनों में आवेदन पत्रों के जमा होने की संख्या बढ़ने की संभावना है। सभी गतिविधियां निर्धारित नियमों और प्रक्रिया के अनुसार संचालित हो रही हैं।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!