राजनांदगांव पुलिस द्वारा गुम हुए 66 नग मोबाईल किमती लगभग 8 लाख रूपये को ढुंढ कर दिया गया

राजनांदगांव पुलिस द्वारा गुम हुए 66 नग मोबाईल किमती लगभग 8 लाख रूपये को ढुंढ कर दिया गया

 रमेश निवल राजनंदगांव खबर योद्धा ।। पुलिस द्वारा गुम मोबाईल के पतासाजी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत 66 नग विभिन्न कंपनियों के गुम मोबाईल किमती लगभग 08 लाख रूपये को थाना सिटी कोतवाली पुलिस राजनांदगांव द्वारा ढुंढ कर बरामद किया गया। 

 

 मोहित गर्ग पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव द्वारा आज दिनांक 27.10.2024 को संवेदना कक्ष पुलिस अधीक्षक कार्यालय राजनांदगांव में बरामद हुए सभी 66 नग मोबाईलों को प्रार्थीगणों को सुपूर्द किया गया है। इस दौरान श्री पुष्पेन्द्र नायक नगर पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव, श्री एमन साहू निरीक्षक थाना प्रभारी सिटी कोतवाली राजनांदगांव एवं कार्यालय स्टाॅफ उपस्थित रहे। प्रार्थीगणों को उनके गुम मोबाईल मिल जाने से जिला राजनांदगाव पुलिस एवं थाना कोतवाली पुलिस की त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा कर धन्यवाद दिया गया। आगे भी गुम मोबाईल के पतासाजी जारी रहेेगी।

          उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू थाना प्रभारी कोतवाली सीसीटीएनएस महिला आरक्षक रानू दुबे, सीसीटीएनएस आरक्षक भवानी थनापति एवं आरक्षक रूपेन्द्र वर्मा, प्रदीप जायसवाल की सराहनीय भुमिका रही।

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

 
error: Content is protected !!