कबीरधाम जिले में भोपाल का गांजा तस्कर मोहसिन खान गिरफ्तार      स्विफ्ट डिजायर कार से 57 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद

 कबीरधाम जिले में भोपाल का गांजा तस्कर मोहसिन खान गिरफ्तार 
    स्विफ्ट डिजायर कार से 57 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद
कवर्धा खबर योद्धा।।  एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) पुलिस मुख्यालय रायपुर से प्राप्त सटीक सूचना पर कार्रवाई करते हुए कबीरधाम पुलिस ने महासमुंद पुलिस से समन्वय करते हुए संयुक्त अभियान में अंतरराज्यीय गांजा तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया।

थाना बोड़ला अंतर्गत चेकिंग स्विफ्ट डिजायर कार (फर्जी CG पासिंग नंबरयुक्त) को रोककर तलाशी ली गई। वाहन में विशेष रूप से बनाए गए गुप्त चैम्बर से 57 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपी मोहसिन खान, निवासी भोपाल, जो उड़ीसा से गांजा लेकर भोपाल जा रहा था, के विरुद्ध NDPS की धारा के तहत अपराध दर्ज कर मौके से गिरफ्तार किया गया। जब्त किए गए गांजे की अनुमानित कीमत 14 लाख 45 हजार रुपये तथा प्रयुक्त वाहन की कीमत लगभग 5 लाख रुपये है। कुल जप्ती मूल्य 19 लाख 45 हजार रुपये है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कबीरधाम  धर्मेन्द्र सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल,  पंकज पटेल के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी बोड़ला  अखिलेश कौशिक के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोड़ला निरीक्षक रूपक शर्मा एवं उनकी टीम द्वारा की गई। साथ ही साइबर सेल कबीरधाम की टीम का भी विशेष योगदान रहा।

पुलिस अधीक्षक  धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि— “जिले में किसी भी प्रकार की नशे की गतिविधि, अवैध तस्करी या समाज को दूषित करने वाले तत्वों के प्रति शून्य सहनशीलता की नीति पर काम किया जा रहा है। ऐसे अपराधियों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की विशेष टीमें लगातार सक्रिय हैं और ऐसी सख्त कार्रवाइयाँ आगे भी जारी रहेंगी।

कबीरधाम पुलिस का यह अभियान नशे के व्यापारियों के लिए स्पष्ट चेतावनी है कि जिले की सीमाओं में अब कोई भी अवैध गतिविधि नहीं चल पाएगी। पुलिस हर स्तर पर निगरानी रख रही है और किसी भी सूचना पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
यदि किसी व्यक्ति को नशा तस्करी, अवैध परिवहन या ऐसे किसी संदेहास्पद कार्य की जानकारी मिले तो तुरंत नजदीकी पुलिस थाने या हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दें। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

 
error: Content is protected !!