April 22, 2025

एक ही परिवार के 3 बैगा जनजाति के लोगो की हुई थी मौत , सूक्ष्मता से की जा रही जांच

IMG_20240201_190241

।। कवर्धा खबर योद्धा।। दिनांक 15-1- 2024 को थाना कुकदूर में सूचना प्राप्त हुई की आग लगने से बैगा परिवार के तीन लोगों की मृत्यु हो गई है सूचना पर थाने में मर्ग क्रमांक 3, 4, 5/2024 पंजीबद्ध किया गया ।

।। Link।।

https://youtu.be/DQb5IigVN10

शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया जिसमें डॉक्टर ने मृतिका हिरमती बाई 32 वर्ष व जोनहुरम 12 वर्ष के शव जल जाने से मौत के कारण ना बता पाना लिखा है तथा मृतक बुधराम बैगा 35 वर्ष की मृत्यु मरने से पहले जलने वह जलने से आई चोट के कारण से होना बताया है।

घटनास्थल पर फॉरेंसिक की टीम को बुलाया गया था जिन्होंने घटना स्थल निरीक्षण कर अपने रिपोर्ट में चूल्हे में आग लगे होने के कारण तार में टांगे कपड़े से छत में आग लगने से घटना होना, प्रतीत होना लेख किया हैघटनास्थल पर से गैस सिलेंडर जिसका रेगुलेटर जला हुआ है व चूल्हा एवं दो जाले हुए मोबाइल जप्त किया गया है।

एवं एक गंज ,लोटा लकड़ी के खंभे का छिलका, कुल्हाड़ी जिसका बेट जला हुआ है मैं रक्त जैसा धब्बा दिखने पर उनकी पहचान मानव रक्त है या नहीं हेतु फॉरेंसिक लैब भेजा गया है तथा घटना स्थल से मृतक द्वारा पहने गए कपड़े एवं राख को जप्त कर ज्वलनशील पदार्थ की उपस्थिति का पता लगाने फॉरेंसिक लैब भेजा गया है जांच जारी है

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!