अग्निशमन विभाग में 295 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी, 01 जुलाई 2025 से भरे जाएंगे आवेदन

अग्निशमन विभाग में 295 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी, 01 जुलाई 2025 से भरे जाएंगे आवेदन
तीन प्रमुख खबर एक साथ , पढ़े पूरी खबर
कवर्धा खबर योद्धा।। अग्निशमन व आपातकालीन सेवाएं तथा एसडीआरएफ छत्तीसगढ़ में विभिन्न पदों के लिए भर्ती की जाएगी। इसमें 295 रिक्त पद शामिल है। छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी वेबसाइट बहीहमकण्हवअण्पद पर आवेदन कर सकते है।
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तारीख 01 जुलाई 2025, अंतिम तारीख 31 जुलाई 2025 है। इसके बाद त्रुटि सुधार 10 अगस्त 2025 तक किया जाएगा। रिक्त पदों में स्टेशन ऑफिसर (उप निरीक्षक), वाहन चालक, वाहन चालक कम ऑपरेटर, फायरमैन, स्टोर कीपर, मैकेनिक, वाच रूम ऑपरेटर, वायरलैस ऑपरेटर (संविदा) शामिल है।
जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
कवर्धा खबर योद्धा।। जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा सत्र 2026-27 के लिए चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है। निःशुल्क ऑनलाईन आवेदन फार्म भरने की अंतिम 29 जुलाई 2025 निर्धारित है। परीक्षा तिथि 13 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा कबीरधाम जिले के अंतर्गत स्थित सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा पाँचवीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जाएगी।
प्रचार्य नंदकिशोर लांजेवार ने बताया कि अभ्यर्थी कबीरधाम जिले का निवासी होना चाहिए। अभ्यर्थी की जन्मतिथि 01 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के मध्य (दोनों तिथियाँ शामिल) होनी चाहिए। विद्यार्थी वर्तमान में कक्षा पाँचवीं में अध्ययनरत होना चाहिए। उन्होंने बताया कि परीक्षा तिथि 13 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 29 जुलाई 2025 निर्धारित है।
राजस्व अधिकारियों की बैठक 24 जून को
कवर्धा खबर योद्धा।। कलेक्टर गोपाल वर्मा की अध्यक्षता में 24 जून को समय-सीमा की बैठक के उपरांत जिला कार्यालय के सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित किया जाएगा। बैठक में राजस्व अधिकारियों को निर्धारित तिथि एवं समय में एजेण्डा अनुसार अद्यतन जानकारी सहित उपस्थित होने कहा गया है।