December 23, 2024

घरों में रेड कर 17 आरोपियों सहित दो नाबालिक को किया गिरफतार          रेत खनन के हमलावर आरोपियों किया गिरफ्तार 

IMG-20240927-WA0015

घरों में रेड कर 17 आरोपियों सहित दो नाबालिक को किया गिरफतार

         रेत खनन के हमलावर आरोपियों किया गिरफ्तार 

कवर्धा खबर योद्धा।। कबीरधाम जिले के कुकदुर थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम डालामौहा में बीते रविवार को रेत तस्करों पर शिकायत के आधार पर कार्यवाही करने मौके पर पहुंचे वन विकास निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों पर रेत तस्करों ने जानलेवा हमला कर उन्हें लहुलुहान कर दिया है। रेत तस्करों ने इन अधिकारी-कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है। घटना के बाद पीडि़तों ने इसकी रपट कुकदुर थाना में दर्ज कराई है। जिस पर कुकदुर पुलिस ने दो नामजद आरोपियों के साथ अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था । वही आज इस मामले को लेकर 17 लोगो की गिरफ्तारी की गई है । 

 

ज्ञात हो की 

कुकदूर थाना क्षेत्र के डालामौहा गांव के कुदुर झोरी नाला में अवैघ रेत उत्खनन की सूचना पर वन विकास निगम की टीम अवैध उत्खनन रोकने गई हुई थी नाले के पास लोगों के उग्र होने से वन विकास निगम की टीम वापस आ रही थी ।

तब कामठी में डाला महुआ और पंडरीखार के लोगो द्वारा हमला कर दिया जिससे वन विकास निगम की अधिकारी गणेश चंद्रवंशी एवं अनिल कुर्रे को काफी चोट आई थी जिनकी रिपोर्ट पर थाना कुकदूर में अपराध पंजीकृत किया गया था मामले के नामजद आरोपी कमलेश को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया पूछताछ में डालमहुआ और पंडरीखार के 17 लोगों का अपराध में सनलिप्त होना पाया गया है सभी के घरों में रेड कर सभी 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें दो नाबालिक भी शामिल है

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!