हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत गांधी गार्डन में सफाई अभियान संपन्न

हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत गांधी गार्डन में सफाई अभियान संपन्न

नगर पंचायत पांडातराई में स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के संग

पांडातराई खबर योद्धा ।। हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता” कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पंचायत पांडातराई में आज गांधी गार्डन एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। यह कार्यक्रम स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के संग थीम पर आधारित था, जिसमें नगरवासियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण, नगर पंचायत के कर्मचारीगण तथा सफाईकर्मीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह गांधी गार्डन में सफाई अभियान से हुई, जिसके अंतर्गत कचरा संग्रहण, झाड़ू लगाना, पत्तों की सफाई और कूड़ेदानों की व्यवस्था की गई।

 

जनप्रतिनिधियों ने नागरिकों से अपील की कि वे अपने घरों में तिरंगा फहराने के साथ-साथ अपने आसपास की स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखें। यह अभियान सिर्फ एक दिन का न होकर एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया होनी चाहिए।

नगर पंचायत द्वारा इस अभियान के माध्यम से लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया गया। स्वतंत्रता दिवस के पूर्व इस प्रकार की पहल न सिर्फ वातावरण को स्वच्छ बनाती है, बल्कि देशभक्ति की भावना को भी और प्रबल करती है।

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

 
error: Content is protected !!