December 23, 2024

13 जुवाड़ियों को किया गया गिरफ्तार 2 फरार  03 मारुति अर्टिगा कार, 13 मोबाईल एवं नगदी – 76080/-रूपये जप्त

IMG-20240731-WA0012

 13 जुवाड़ियों को किया गया गिरफ्तार 2 फरार

 03 मारुति अर्टिगा कार, 13 मोबाईल एवं नगदी – 76080/-रूपये जप्त

कवर्धा खबर योद्धा ।। बोडला विकासखंड के नजदीगी ग्राम  मुडघुसरी जंगल के किनारे आम जगह पर अवैध धन अर्जित करने की नियत से ताशपत्ती में हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेलने कि सूचना पर पुलिस टीम द्वारा रेड कार्यवाही किया गया। कार्यवाही दौरान 13 व्यक्तियों को हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते पकड़ा गया।

जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम 01- सोनू पिता अशोक देवांगन उम्र 30 साल साकिन बैरागपारा थाना पण्डरिया
02- अरबाज खान पिता कल्लू खान उम्र 19 साल साकिन बैरागपारा थाना पण्डरिया
03- सरजूनाथ पिता पंचू टंडन उम्र 58 साल साकिन बैरागपारा थाना पण्डरिया
04- मोहित पिता भरत चन्द्रवंशी उम्र 22 साल साकिन चरडोगरी थाना पिपरिया
05- रामकुमार पिता हेमु दास चतुर्वेदी उम्र 48 साल साकिन खैरवार खुर्द थाना चिल्फी जिला मुगेली
06- मनोज पात्रे पिता फुलचंद पात्रे उम्र 41 साल साकिन अखरार खुर्द थाना चिल्फी जिला मुंगेली
07- सुरजीत पिता सुमरन पात्रे उम्र 32 साल साकिन गातापार थाना चिल्फी मुगेली
08- सलील पिता अमरदास सेन्ड्रे उम्र 48 साल साकिन गातापार थाना चिल्फी मुगेली
09- योगेन्द्र पिता मंगलदास बंजारा उम्र 36 साल साकिन हरदी थाना चिल्फी मुगेली
10- अविकाश पिता सुभाष डेनियल उम्र 42 साल साकिन भधरी थाना जरहागांव मुगेली
11- सुरजी पिता दुलार पटेल उम्र 37 साल साकिन पाढी थाना पण्डरिया

12- कांताराम पिता अनुरूध पटेल उम्र 45 साल साकिन पाढी थाना पण्डरिया
13- मकेश पिता रामलाल चन्द्राकर उम्र 30 साल साकिन कोडापुरी थाना कुण्डा का निवासी होना बताये, जिनके कब्जे से 03 मारुति अर्टिगा कार, 13 मोबाईल एवं नगदी – 76080/- रूपये बरामद किया गया।मौके से 02 अरोपी भाग निकले जिनकी तलाश की जा रही है l आरोपीयों का कृत्य छ.ग. जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) पाये जाने से आरोपीगणों के विरूद्व विधिवत कार्यवाही किया गया है।

महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी/कर्मचारी-
निरीक्षक-आशीष कंसारी एवं साइबर सेल की टीम
उप निरीक्षक – तारण दास डहरिया और चौकी बैजलपुर की टीम

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!