January 12, 2025

आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में फिर हुई गिरफ्तारी  आरक्षक भर्ती परीक्षा में अनुचित तरीके से इवेंट में नम्बर बढ़ाने बोलने के लिए 01 और आरोपी जो कि पुलिस स्टॉफ है उसे भी गया जेल

IMG-20250112-WA0050

आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में फिर हुई गिरफ्तारी 

आरक्षक भर्ती परीक्षा में अनुचित तरीके से इवेंट में नम्बर बढ़ाने बोलने के लिए 01 और आरोपी जो कि पुलिस स्टॉफ है उसे भी गया जेल

 

राजनांदगांव खबर योद्धा रमेश निवल बालु।।   थाना लालबाग में आरक्षक भर्ती संवर्ग मे अभ्यार्थीयों को मशीन में छेड़खानी कर अंक में लाभ दिलाने की बात पर से अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 568/24 धारा 318(4),338,336(3),340(2) 61(2), 3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। कायमी की सूचना वरिष्ठ अधिकारीयों को दिया गया।

दौरान विवेचना के सीसीटीवी फुटेज, मोबाईल चैटिंग मेसेज एवं गवाहो के बयान पर एवम् अन्य साक्ष्य सबूत इकट्ठा किया गया डिजीटल साक्ष्य और संदेहियों से पुछताछ के आधार पर आरोपी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने पर एक और आरोपी जो कि पुलिस स्टाफ है ।   

 

01. आरक्षक पवन चौरे पिता महेश लाल चौरे उम्र 34 वर्ष निवासी राजीव नगर डोंगरगाव थाना डोंगरगाव जिला राजनांदगांव को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। पूर्व में 07 पुलिस कर्मी, 05 टेकनीशियन टीम, 02 महिला अभ्यार्थी सहित अब तक कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है ।

 मामले की विवेचना जारी है अन्य किसी के भी खिलाफ सबूत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी |

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!