स्प्रिंकलर के नाम पर 90 हजार की ठगी, 9 किसानों ने एसपी से की शिकायत
कवर्धा खबर योद्धा ।। जिले में नौ किसानों के साथ धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है। किसानों ने आरोप लगाया कि एक व्यक्ति ने स्प्रिंकलर पाइप और नोजल देने के नाम पर उनसे 90 हजार रुपये ले लिए, लेकिन न तो सामान दिया और न ही रकम लौटाई। पीड़ित किसानों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
किसानों के अनुसार, हेमलाल साहू नाम के व्यक्ति ने खुद को कृषि उपकरण सप्लायर बताते हुए भरोसा दिलाया कि वह स्प्रिंकलर उपलब्ध कराएगा। प्रति किसान 12,500 रुपये का सौदा तय हुआ और प्रत्येक से 10-10 हजार रुपये एडवांस लिए गए। कुल नौ किसानों से 90 हजार रुपये वसूले गए। यह रकम 19 अगस्त 2023 को दी गई थी। किसानों का कहना है कि कई बार मांगने के बाद भी सामान नहीं दिया गया। फोन करने पर आरोपी का मोबाइल नंबर भी अब बंद आ रहा है।
किसानों ने बताया कि जब उन्होंने पैसे वापस करने की बात की तो आरोपी टालमटोल करने लगा। यहां तक कि आमने-सामने बात करने पर धमकी और अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया गया। मामले की शिकायत 8 अगस्त 2025 को भोरमदेव थाने में की गई थी, लेकिन कार्रवाई न होने पर अब किसानों ने एसपी से गुहार लगाई है।
किसानों ने कहा कि यह रकम उनकी मेहनत की कमाई थी, जो खेती के लिए रखी गई थी। रकम डूबने से उनकी योजनाएं प्रभावित हुईं और कर्ज का बोझ बढ़ गया। उन्होंने अन्य किसानों को चेतावनी दी है कि किसी भी व्यक्ति के झांसे में आकर बिना लिखित समझौते और रसीद के भुगतान न करें।
विशेषज्ञों का कहना है कि सरकारी योजनाओं में मिलने वाली सब्सिडी का फायदा उठाकर ऐसे फर्जी वादों के मामले बढ़ रहे हैं। किसानों को किसी भी लेनदेन से पहले पूरी जानकारी और प्रमाण सुनिश्चित करना चाहिए।