युवा कांग्रेस का बढ़ती महंगाई , बिजली बिल को लेकर चलाया  हस्ताक्षर अभियान

युवा कांग्रेस का बढ़ती महंगाई , बिजली बिल को लेकर चलाया  हस्ताक्षर अभियान

नुक्कड़ सभा एवं बिजली बिल जलाओ कार्यक्रम के तहत विरोध प्रदर्शन..

 कवर्धा खबर योद्धा।। भारतीय युवा कांग्रेस विधानसभा कवर्धा द्वारा वाइट टी-शर्ट मूवमेंट तहत चौथी बार ग्राम पंचायत घुघरीखुर्द में शासकीय प्राथमिक शाला आंगनबाड़ी परिसर सहित गांव के चौक चौराहे की साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया।यह अभियान हमारे जनप्रिय नेता राहुल गांधी के संदेश को घर-घर तक पहुँचाने और समाज में एकता,सद्भाव और सेवा की भावना को सशक्त करने हेतु चलाया जा रहा है।सर्वप्रथम संविधान का सामूहिक पाठ,गांव में स्वक्षता और जन_गण _मन राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया।

 

बढ़ती महंगाई बिजली बिल को लेकर कवर्धा सिग्नल चौक के पास हस्ताक्षर अभियान नुक्कड़ सभा सहित बिजली विभाग के सामने बिजली बिल जलाओ कार्यक्रम के तहत विरोध प्रदर्शन किया गया।

 बिजली बिल जलाओ नुक्कड़ सभा हस्ताक्षर अभियान का आयोजन युवा कांग्रेस विधानसभा कवर्धा अध्यक्ष वाल्मिकी वर्मा के नेतृत्व में किया।

            युवा कांग्रेस कवर्धा समन्वयक अश्विनी वर्मा एवं युवा कांग्रेस विधानसभा कवर्धा अध्यक्ष वाल्मिकी वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भाजपा साय सरकार जनता को राहत देने के बजाय स्मार्ट मीटर के नाम पर लूट मचा रही है।आम जनता बढ़े हुए बिजली बिल,अघोषित कटौती,लो वोल्टेज और ट्रांसफार्मर की खराबी से रोज़ परेशान है।जब की कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार के समय 400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ योजना का आम जनता को सीधे फायदा पहुँच रहा था लेकिन भाजपा सरकार “हम दो, हमारे दो” की नीति पर चलते हुए बिजली बिल हाफ योजना को बंद कर अडानी-अंबानी को फायदा पहुंचा रही है,सितम्बर माह में बिजली बिल दो से तीन गुना बढ़ कर आ रहा है और दूसरी ओर आम जनता को गरीबी की ओर धकेल रही है।देश में लगातार महंगाई की मार ने जनता की कमर तोड़ दी है।महंगाई जनता की आवाज़ बनेगी और हर मोर्चे पर भाजपा की नाकामियों को उजागर हम सब मिलकर करेंतें रहेंगे,भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ”बिजली बिल जलाओ” नुक्कड़ सभा आयोजित की गई।आम जनता की आवाज़ को मजबूत करने हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाकर विरोध दर्ज किया गया।जनता पर थोपे जा रहे महंगे बिजली बिलों को लेकर यह आंदोलन भाजपा सरकार को चेतावनी है कि अब जनता अन्याय बर्दाश्त नहीं करेगी।जनता की आवाज़ दबाने वाली भाजपा सरकार को अब युवा कांग्रेस सड़कों से लेकर विधानसभा तक बेनक़ाब करते हुए चरणबद्ध प्रदर्शन करेंगे।

 

              उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला पंचायत प्रत्याशी 05 नारद चंद्रवंशी, युवा कांग्रेस बोड़ला ब्लॉक अध्यक्ष रामगोपाल वर्मा,युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रेंगाखार विष्णु सिंह नेताम,आकाश केशवानी,जनपद सदस्य नेमीचंद पटेल,धनराज वर्मा,मनीष चंद्रवंशी,सहित सैंकड़ों की संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं स्थानीय जन उपस्थित रहे।

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

 
error: Content is protected !!