रघुपारा बोड़ला में छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या
रघुपारा बोड़ला में छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या
बोड़ला खबर योद्धा ।। कबीरधाम जिले में आपराधिक घटनाओं में कमी नहीं आ रही है ताजा मामले में बोड़ला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रग्घुपारा में अज्ञात कारणों के चलते छोटे भाई ने बड़े भाई की कुदारी मारकर हत्या कर दी ।
घटना के विषय में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज शाम 6:00 से 6:30 बजे के दरमियान ग्राम रघुपारा में पूर्व सरपंच काशीराम के छोटे पुत्र भागबली मेरावी ने अपने बड़े भाई गोपाल मेरावी पिता काशीराम साकिन 40 साल की नशे की हालत में कुदारी से मारकर हत्या कर दी कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है ।
घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और मृतक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज हेतु लाया गया जहां उसे मृत्यु घोषित कर दिया गया पुलिस जांच में जुट गई है मृतक के शव को मर्चरी में रख दिया गया है।
अस्पताल के बाहर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण खड़े हुए हैं पुलिस की टीम आरोपी की पता साजी में जुट गई है