आत्मानंद स्कूल में वन्य प्राणी सप्ताह पर कार्यशाला का आयोजन
कवर्धा खबर योद्धा।। वन्य प्राणी सप्ताह 2025 (2 से 8 अक्टूबर) के अंतर्गत आत्मानंद स्कूल, कवर्धा में “मानव एवं वन्य प्राणी सह-अस्तित्व” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम वन मंडल अधिकारी निखिल अग्रवाल के निर्देशन एवं उप वनमंडलाधिकारी कवर्धा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
कार्यशाला में परिक्षेत्र अधिकारी कवर्धा एवं उनकी टीम उपस्थित रही। इस दौरान विद्यार्थियों को वन्य प्राणियों के संरक्षण, उनके पर्यावरणीय महत्व तथा मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम करने के उपायों की जानकारी दी गई। वक्ताओं ने बताया कि वन्य प्राणियों की सुरक्षा केवल वन विभाग की नहीं, बल्कि हर नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी है।
विद्यार्थियों ने वन्य प्राणी संरक्षण से जुड़ी विभिन्न रचनात्मक और शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेकर अपनी संवेदनशीलता प्रदर्शित की। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में पर्यावरणीय जागरूकता, सह-अस्तित्व की भावना और वन्य जीवों के प्रति प्रेम को बढ़ावा देना रहा।