February 5, 2025

कबीरधाम जिले में महिला कर रही थी शराब तस्करी पुलिस ने की कार्यवाही

IMG-20250101-WA0055

कबीरधाम जिले में महिला कर रही थी शराब तस्करी पुलिस ने की कार्यवाही

 

 कवर्धा खबर योद्धा।। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में शराब तस्करी करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वही उसके ऊपर विधिवत कार्यवाही की जा रही है ।

ज्ञात हो कि

वर्ष 2024 के अंतिम दिन 31 दिसंबर को ग्राम सोढा में मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर एक महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया। आरोपीया निर्मला भास्कर पति झगराम भास्कर, उम्र 50 वर्ष, निवासी ग्राम सोढा, अवैध शराब बिक्री के लिए सफेद बोरी में 20 पौवा देशी प्लेन शराब (कीमत: ₹1600) और शराब बिक्री से अर्जित ₹200 नकदी सहित पकड़ी गई। जब्त सामग्री की कुल कीमत ₹1800 आंकी गई। मौके पर आरोपी के खिलाफ धारा 34(1)(ख), आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।  

 

इस कार्यवाही में निरीक्षक जन्मेजय पांडेय, प्रधान आरक्षक राधेश्याम चंद्रवंशी, आरक्षक मारतंग चंद्रवंशी, और महिला आरक्षक सुलोचनी साहू का विशेष योगदान रहा।  

 

थाना पाण्डातराई पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत प्रभावी कार्यवाहियां आगे भी जारी रहेंगी।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!