छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल का विस्तार होगा या फिर पुनर्गठन ? राजेश मुणत और लता उसेंडी की क्या होगी एंट्री ?

छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल का विस्तार होगा या फिर पुनर्गठन ?

राजेश मुणत और लता उसेंडी की क्या होगी एंट्री ?

रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल का विस्तार होगा या फिर मंत्रिमंडल में परिवर्तन किए जाएंगे । राज्यपाल से मुख्यमंत्री की भेंट होने के बाद राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है। यदि वर्तमान मंत्रिमंडल में एक नजर डालें तो पिछले भाजपा सरकार के समय में जो मंत्री रहे उनमें से चार लोगों को वर्तमान में जगह दी गई है।

       यहां यह उल्लेखनीय है कि वर्तमान में हर संभागों को एक दिग्गज नेता को मंत्री पद दिया गया था। जिसमें रायपुर लोकसभा के तहत आने वाले सात विधानसभा में बृजमोहन अग्रवाल मुख्य थे । श्री अग्रवाल के इस्तीफा देने के बाद अब उनके स्थान पर राजेश मुणत को मंत्री बनाए जाने की चर्चा जोरों पर है। वहीं दूसरी ओर पूर्व मंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी की भी मंत्रिमंडल में एंट्री की चर्चा है।

 

     लोकसभा चुनाव के पहले एक्सपेरिमेंट के तौर पर भाजपा शासित राज्यों में दो-दो उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की कवायत शुरू की थी । खबरों के अनुसार अब भाजपा हाईकमान लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद उप मुख्यमंत्री के प्रयोग को परिवर्तित करने पर विचार कर रही है । 

    यदि ऐसा होता है तो इसका असर छत्तीसगढ़ के मंत्रिमंडल पर भी पड़ेगा इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता । बहरहाल यह उड़ती खबर है परन्तु भारतीय जनता पार्टी के राजनीतिक गलियारों में कब क्या निर्णय ले लिया जाए यह स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता।

     उल्लेखनीय है कि एक तरफ जहां मंत्रिमंडल के गठन विस्तार आदि की चर्चा जोरों पर है तो वहीं दूसरी तरफ निगम मंडल और आयोग में भी अपने लोगों को सेट करने की कवायद तेज हो गई है। हर राजनीतिक पार्टी अपने प्रभावशाली विधायकों और संगठन के नेताओं के बीच संतुलन बनाने का काम करती है। इसे देखते हुए निकट भविष्य में निगम मंडल और आयोग के पदों पर नियुक्ति दी जा सकती है।

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

error: Content is protected !!