दिव्य दरबार में जब झुपने लगे लोग और शास्त्री जी ने निकाल दी कुंडली
तीन दिवसीय हनुमान कथा में भक्ति मय हुआ कबीरधाम , हर एक के जुबान में बसा जय श्री राम
दिव्य दरबार में डिप्टी CM विजय शर्मा, MLA ईश्वर साहू और पहुंचे सांसद लगे जय श्री राम के नारे
। कवर्धा खबर योद्धा । धीरेंद्र शास्त्री महाराज के द्वारा कवर्धा में तीन दिवसीय हनुमान कथा कही गई ,इसके साथ ही सोमवार को सुबह 10 बजे से दिव्य दरबार लगाया गया। दरबार लगने के पहले से ही लाखों की संख्या में भक्तगण उपस्थित हुए,इसके साथ ही कार्यक्रम मे साजा विधायक ईश्वर साहू और राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे कथा सुनने के लिए पहुंचे,वहीं धीरेंद्र शास्त्री जी महाराज से आशीर्वाद लेकर देश की खुशहाली की कामना की ।
साथ ही डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी महाराज धीरेंद्र शास्त्री के कथा में शामिल हुए और उनसे आशीर्वाद प्राप्त कर देश और राज्य की खुशहाली की कामना की।
वही जहां धीरेंद्र शास्त्री जी महाराज के द्वारा दिव्य दरबार लगाया गया,वहीं जिन्हें ऊपरी बाहरी हवा लगी हुई थी,वह अचानक कूदते नाचते चिल्लाते हुए दिव्या दरबार तक पहुंच गए। धीरेंद्र शास्त्री जी महाराज ने जहां ऐसे लोगों को बुरी हवाओं से बचाए,वही उन्हें भभूती भी दिया इसके साथ ही कई लोगों के नाम के पर्ची खोले गए और उनकी समस्याओं का निराकरण भी किया गया।
हम आपको बता दें कि आज 40 से ज्यादा लोगों के नाम के पर्ची खोले गए और महाराज उनके बिना बताए ही धीरेंद्र शास्त्री जी महाराज ने उनकी समस्याओं को सुना और उनका निराकरण किया, इसके साथ ही कुछ ऐसी परिवारिक जटिल विषय भी थे जिन्हें धीरेंद्र शास्त्री महाराज ने बिना माइक के ही उन्हें पूरी समस्या का निवारण के विषय में जानकारी दिया।
आज जहां हनुमान कथा कही जाएगी वही अर्जी भी लगाया जाएगा हम आपको बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री महाराज ने बताया कि कल यहां हनुमत कथा की जाएगी वही लोगों की सामूहिक रूप से अर्जी भी लगाई जाएगी।
इसके साथ ही साधराम यादव के पत्नी व उनके पुत्र भी सोमवार को दिव्य दरबार में पहुंचे हुए थे जहां शास्त्री जी महाराज ने अपने शिष्यों से कहकर उनके लिए लगभग 5 लाख की राशि की व्यवस्था भी कराई,हम आपको बता दे रविवार को धीरेंद्र शास्त्री जी महाराज लालपुर पहुंचे और उनकी मदद का आश्वासन दिया था।
साथ ही इस मामले के विषय मे कहाँ को आरोपियों को फांसी की सजा देनी चाहिए और पीड़ित परिवार के किसी एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दिया जाना चाहिए इसके साथ ही कार्रवाई को लेकर भी धीरेंद्र शास्त्री जी महाराज ने जिला प्रशासन शासन प्रशासन को धन्यवाद दिया है।
तथा धीरेंद्र शास्त्री जी महाराज ने आवाहन भी किया कि आप सभी हिंदू एक हो जाओ क्योंकि ऐसी घटना किसी भी के साथ घटित हो सकती है इसलिए सभी हिंदू एक हो जाए और सनातन धर्म की रक्षा करें।
शेयर जरूर करे https://youtu.be/UJ318JtrkJ0