March 14, 2025

अवैध शराब के कारोबार किसका संरक्षण, चेतावनी के बाद भी नहीं चेते तो अब क्या होगी कार्यवाही 

IMG-20250118-WA0064

अवैध शराब के कारोबार किसका संरक्षण, चेतावनी के बाद भी नहीं चेते तो अब क्या होगी कार्यवाही 

 राजनांदगांव खबर योद्धा रमेश निवल बालु ।। एक तरफ पूर्ववर्ती सरकार के द्वारा दिए गए शराब घोटाले की जांच वर्तमान सरकार द्वारा की जा रही है एवं लोगों को पूछताछ कर गिरफ्तार किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर शराब के खिलाफ लड़ाई लड़ कर सत्ता हासिल करने वाली भाजपा का सरकार में आते ही गली गली मोहल्ले मोहल्ले शराब तस्करी करवाने का एक सूत्री कार्यक्रम शुरू हो गया ।

 

भाजपा जब विपक्ष में थी तो उस वक्त कांग्रेस की सरकार को शराब के मुद्दे को लेकर घेरने में कोई कोताही नहीं करती थी और कांग्रेस पर आरोप लगाती थी कि वह गली-गली मोहल्ले मोहल्ले पर अवैध शराब बिकवा रही है कांग्रेस की सरकार को कोसने के बाद भाजपा की सरकार जब से आई है तब से पूरे प्रदेश के अलावा राजनांदगांव जिले की हालत बद से बत्तर हो गई है सत्ता पक्ष ने तो धर्मनगरी डोंगरगढ़ को भी नहीं बख्शा अभी हालत यह है कि हर गली मोहल्ले कूचे में होटल ढाबा पान ठेलो कबाड़ की आड़ में आसानी से आपको आपकी पसंदीदा शराब उपलब्ध हो जाएगी यही हालत नेशनल हाईवे में पढ़ने वाले समस्त ढाबो में देखा जा सकता है खुलेआम बड़ी आसानी से शराब की बिक्री हो रही है पूरे जिले के हर गांव हर गली हर मोहल्ले में शराब कोचिए सक्रिय हो गए हैं जानकारी के अनुसार दूसरे राज्य की भी शराब आसानी से राजनांदगांव जिले में मिल रही है दूसरे राज्य की शराब के साथ-साथ आबकारी विभाग के कुछ चुनिंदा लोग यहां लोगों को आसानी से शराब उपलब्ध करा देते हैं हां आसानी से शराब उपलब्ध करवाने की एवज में उनका कमीशन फिक्स रहता है यहां सबसे आश्चर्य और अचरज की बात यह है की जो प्रथा कांग्रेस ने सरकार में आते ही शुरू की थी इस प्रथा को अब भाजपा सरकार में आते ही आगे बढ़ा रही है और देख कर तो यही प्रतीत होता है कि आबकारि अधिकारियों की निगरानी एवं देखरेख में ही यह सब चल रहा है धर्मानगर डोंगरगढ़ में जहां शराब पूर्ण रूप से प्रतिबंध है वहां सबसे ज्यादा अवैध शराब का कारोबार बदस्तूर जारी है

चेतावनी को किया नजर अंदाज 

राजनांदगांव जिले के सांसद श्री संतोष पांडे जी राजनांदगांव के विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष श्री डॉ रमन सिंह एवं राजनांदगांव जिले के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा जी तीनों कवर्धा से ही आते हैं तालमेल में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं फिर भी अवैध शराब की तस्करी पर रोक नहीं लग पा रहे हैं एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह के द्वारा दी गई चेतावनी को भी आबकारी विभाग ने पूरी तरह नजरअंदाज किया और उनके आदेश के पालन की अवहेलना की

अवैध शराब के कारोबार का जिम्मा भाजपा से जुड़े लोगों ने संभाला ?

पैसा सबको प्यार होता है उस पैसे को कमाने के लिए फिर चाहे नारा कोई भी हो

अवैध शराब की कमाई मैं सत्ता पक्ष के लोग अपने आदमियों को काम में लगा रहे हैं फिट कर रहे हैं सूत्र से यह जानकारी मिल रही है कि भाजपा के कुछ लोग इस काम में पूरी सिदत से जुड़ गए हैं भाजपा के नेता तो शराब के इस अवैध काम के क्षेत्र का बटवारा कर रहे हैं पूरे जिले में चर्चा आम हो गई है कि आखिर इन अवैध शराब कारोबार करने वालों को भाजपा के किसी बड़े-बड़े नेताओं का संरक्षण प्राप्त है इस अवैध कारोबार में पैसा तो बहुत है किंतु इस पैसे के चक्कर में पार्टी का हश्र बुरा ना हो जाए।

पुलिस विभाग कर रही कार्यवाही , आबकारी विभाग मूकदर्शक

पूरे जिले में जितने भी थाने पड़ते हैं रोजाना उन सभी थानों में पुलिस वाले रोज अवैध शराब का जखीरा पकड़ रहे हैं और आबकारी विभाग मूकदर्शक बन पुलिस विभाग द्वारा पकड़ी गई शराब की खबर सुनकर तिलमिला उठती है

 

आगामी कुछ दिनों बाद निगम चुनाव जिला पंचायत चुनाव होने हैं क्या भाजपा के पदाधिकारी या भाजपा के प्रत्याशी अवैध शराब काम करके लोगों से वोट मांगेंगे भाजपा के कुछ पदाधिकारी के द्वारा अवैध शराब कारोबार करने से पार्टी एवं होने वाले प्रत्याशियों को नुकसान का सामना करना पड़ सकता है

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!