प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज मानसून पूर्व बारिश होने की संभावना

प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज

मानसून पूर्व बारिश होने की संभावना

 

रायपुर खबर योद्धा।। मौसम विभाग की माने तो छत्तीसगढ़ का मौसम एक बार फिर बदल सकता है मौसम विभाग के अनुसार कर्नाटक, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना के ज्यादातर हिस्सों में मानसून एक्टिव हो गया है. मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून जल्द ही बस्तर पहुंच सकता है। इसके साथ ही मानसून राज्य के कई क्षेत्रों में एक्टिव होने की भी संभावना है।

 

    रायपुर राजधानी सहित प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है इससे मौसम ठंडा रहेगा. नारायणपुर, बीजापुर, कांकेर, सुकमा, दंतेवाड़ा, बिलासपुर, कोरबा, मुंगेली, गरियाबंद, धमतरी और बिलासपुर में भी हल्की बारिश हो सकती है।

 

मौसम विभाग के मुताबिक आज को राज्य के कई हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. बारिश और बादल छाए रहने की वजह से दिन का तापमान सभी जगहों पर सामान्य ही रह सकता है.पिछले 24 घंटे की बात करें तो बस्तर सहित कई जगहों पर बारिश हुई है. छुरा में 9.2 मिमी, महासमुंद में 8.4 मिमी, बोड़ला में 21.2, पंडरिया में 21 मिली।

कवर्धा में 45.6, नारायणपुर के ओरछा में 49.2, दरभा में 30.6 और जगदलपुर में 17.6 मिली बारिश रिकॉर्ड की गई है।

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

 
error: Content is protected !!