December 23, 2024

दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में हुआ मतदान राजनीत गुरु अब लगा रहे जीत के आंकड़े का ज्ञान 

image_search_1731508249765

दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में हुआ मतदान राजनीत गुरु अब लगा रहे जीत के आंकड़े का ज्ञान 

 

रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। मतदान के बाद अब राजनीतिक गुरु जीत के आंकड़े को लेकर गणित लगा रहे है । पर जनता जनार्दन ने किसकी ताजपोशी करेंगे ये तो वही जाने । क्यों कि इस बार जनता की चुप्पी से कुछ आंकड़ा लगा पाना संभव नहीं है ।

अब मतगणना के बाद ही हार जीत का फैसला होगा वहीं अब आज के मतदान की बात करे तो रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक रखा था। इस बीच निर्वाचन आयोग ने शाम 5 बजे तक के मतदान का आंकड़ा जारी कर दिया है। आयोग द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक़ अब तक दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में 46.43 प्रतिशत मतदान हो चुका है। अभी तक मतदान के अधिकृत पूरे आकड़ें आए नहीं है।

उल्लेखनीय है कि रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए आज वोट डाले गये जिसका परिणाम 23 नवंबर को जारी किया जाएगा। दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के आंकड़ों की बात करें तो क्षेत्र की 2 लाख 71 हजार 169 मतदाता, जिनमें 1 लाख 33 हजार 800 पुरुष और 1 लाख 37 हजार 317 महिला मतदाताओं के साथ 52 तृतीय लिंग मतदाता को मताधिकार का प्रयोग करना था। 

 उल्लेखनीय है कि इस सीट से मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी और कांग्रेस से आकाश शर्मा के बीच है। सुनील ने सुबह शुभ मुहूर्त में मतदान किया। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने पंडित सुंदरलाल शर्मा स्कूल में वोट डाला। अश्विनी नगर से रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने भी वोटिंग की। छत्तीसगढ़ी फिल्म एक्ट्रेस मोना सेन ने भी वोट डाला। दक्षिण सीट से 30 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसमें 2 लाख 71 हजार से ज्यादा वोटर शामिल होंगे। 23 नवंबर को इसके नतीजे आएंगे।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!