मतदाता जागरूकता रैली, रंगोली एवं मतदान शपथ के साथ मताधिकार का प्रयोग करने दे रहे संदेश जाबो कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान का हो रहा आयोजन

मतदाता जागरूकता रैली, रंगोली एवं मतदान शपथ के साथ मताधिकार का प्रयोग करने दे रहे संदेश

जाबो कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान का हो रहा आयोजन

कवर्धा खबर योद्धा।। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं निकाय चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए लोकतंत्र के उत्सव ने भागीदार होने का आह्वान करते हुए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जाबो कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न गतिविधियों द्वारा मतदान करने के लिए आम जनता को प्रेरित किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  गोपाल वर्मा के निर्देशानुसार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम श्री अजय कुमार त्रिपाठी के मार्गदर्शन में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागीय अमले मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रंगोली, मतदाता जागरूकता रैली शपथ ग्रहण जैसे कार्यक्रमों का आयोजन सभी क्षेत्रों में कर रहे है। उल्लेखनीय है कि स्थानीय चुनाव में सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो इसके लिए जाबो कार्यक्रम का आयोजन ज़िले हो रहा है।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान योजना के स्व सहायता समूह की दिदीयो द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन कर रही है। इसी क्रम में जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका द्वारा अपने क्षेत्र के नागरिकों को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं साथ ही मतदान शपथ दिलाई जा रही है।

नगरी निकाय क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन प्रदर्शन के द्वारा वोट के महत्व को बताया जा रहा है।स्थानीय स्तर पर आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों से बड़ी संख्या में आम नागरिक जुड़ रहे हैं ।

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

 
error: Content is protected !!